57 की उम्र में इतना बदल गए आशिकी बॉय राहुल राय, फैंस बोले- एक दौर था जो गुजर...

1990 में आई फिल्म आशिकी ने उस दौर में यंगस्टर को आशिकी सिखाने का काम किया, फिल्म के एक्टर राहुल रॉय 35 साल बाद अब कैसे दिखने लगे हैं आइए आपको दिखाते हैं उनका रीसेंट वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
57 की उम्र में इतना बदल गए आशिकी बॉय राहुल राय
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में इन दिनों कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की फिल्म आशिकी 3 को लेकर कई सारी खबरें आती है, दोनों इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इससे पहले आशिकी का सेकंड पार्ट बना, जिसमें आदित्य रॉय कपूर श्रद्धा कपूर ने आईकॉनिक रोल प्ले किया. लेकिन आशिकी का फर्स्ट पार्ट जो 1990 में रिलीज हुआ था उसकी बात ही कुछ और थी. इसमें राहुल रॉय और अनु अग्रावल ने बेहतरीन लव केमिस्ट्री दिखाई थी और आज भी उस फिल्म के गाने और एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आती है. लेकिन अब 90 के दौर में आशिकी सिखाने वाले राहुल रॉय कैसे दिखने लगे हैं, आइए आपको दिखाते हैं उनका रीसेंट वीडियो.

57 साल की उम्र में इतना बदला राहुल रॉय का लुक

इंस्टाग्राम पर instantbollywood नाम से बने पेज पर बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय का एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें वह ब्लैक शर्ट और ब्राउन पैंट पहने लंबे बाल और आंखों में चश्मा लगाए बहुत ही अलग रहे हैं और उन्हें पहचानना भी बहुत मुश्किल हो रहा हैं. इस वीडियो में राहुल पैपराजी से बहुत ही अच्छे से बात करते हुए नजर आएं.

सोशल मीडिया पर राहुल का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा हैं और 6 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि एक दौर था जो गुजर गया. एक अन्य ने लिखा- क्या बात है, कोई एटीट्यूड ही नहीं है. एक अन्य यूजर ने लिखा आपका पूरा देश सम्मान करता है सर जी.

राहुल रॉय का फिल्मी करियर

राहुल रॉय के फिल्मी करियर की बात की जाए, तो उन्होंने 1990 में फिल्म आशिकी से अपने करियर की शुरुआत की थी और पहली ही फिल्म में वह छा गए थे. इसके अलावा 1992 में वह फिल्म जुनून में विलेन के रूप में नजर आए थे. उन्होंने प्यार का साया, फिर तेरी कहानी याद आई, सपने साजन के, गुमराह जैसी कई फिल्मों में काम किया. हालांकि, सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी फिल्म आशिकी से उन्हें मिली थी, जिसके गाने आज के दर्शकों को खूब पसंद आते हैं. राहुल फिलहाल फिल्मी दुनिया से दूर हैं और 2017 में उन्होंने भाजपा की सदस्यता भी ली. 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Imran Khan Alive: जिंदा है इमरान खान, Major Gaurav Arya ने PAK नेता को धो दिया!
Topics mentioned in this article