गर्मियों में मॉम ऐश्वर्या राय के साथ चिल करती दिखीं आराध्या बच्चन, बच्ची की मासूमियत ने जीत लिया फैंस का दिल

आराध्या बच्चन का हाल ही में एक फोटो उनके फैन पेज पर शेयर किया गया है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि आराध्या बच्चन मां एश्वर्या राय के साथ पूल में चिल करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
गर्मियों में मॉम ऐश्वर्या राय के साथ चिल करती दिखीं आराध्या बच्चन
नई दिल्ली:

बच्चन परिवार आए दिनों किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बना रहता है. चाहें ऐश्वर्या राय हों अभिषेक बच्चन हों अमिताभ या हों जया. फैंस की निगाहें सेलेब्स के एकाउंट पर ही टिकी रहती हैं बीते दिनों आराध्या बच्चन का एक हिंदी में बोला गया वीडियो जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो की सभी ने तारीफ की. वहीं अब गर्मियों के मौसम में आराध्या का एक फोटो सामने आया है. जहां वे मां के साथ चिल करती नजर आ रही हैं.

आराध्या बच्चन का हाल ही में एक फोटो उनके फैन पेज पर शेयर किया गया है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि आराध्या बच्चन मां एश्वर्या राय के साथ पूल में चिल करती नजर आ रही हैं. फैंस के इस पोस्ट पर खास कमेंट्स आ रहे हैं. बैकग्राउंड देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये तस्वीर मालदीव की है.

Advertisement

इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- आराध्या कितनी क्यूट हो आप, तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा- मॉम के साथ आपकी केमिस्ट्री काफी अच्छी है. बता दें कि आराध्या भले ही किसी सोशल मीडिया एकाउंट पर ना हों, लेकिन उनके कई फैन पेज हैं. जिसपर लाखों के फॉलोअर्स हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Flying Ambulance News: जाम में नहीं फंसेंगे मरीज! जल्द आ रही है उड़ने वाली एम्बुलेंस, देखें रिपोर्ट