ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने मनाई शादी की 17वीं सालगिरह, शेयर की खूबसूरत फोटो लेकिन लाइमलाइट ले गईं अराध्या बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन ने इंस्टाग्राम पर 17वीं शादी की सालगिरह के मौके पर बेटी अराध्या और पति अभिषेक बच्चन के साथ फोटो शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऐश्वर्या राय बच्चन ने शेयर की खूबसूरत फैमिली फोटो
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के उन कपल्स में से एक हैं, जिन्हें फैंस का प्यार हमेशा से मिलता रहा है. वहीं हाल ही में दोनों स्टार्स ने शादी की 17वीं सालगिरह सेलिब्रेट की, जिसकी तस्वीर ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है. फोटो में वह पति अभिषेक बच्चन और बेटी अराध्या बच्चन के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन इस फोटो में, जिसने ध्यान खींचा वह थी अराध्या की क्यूट स्माइल. 

फोटो की बात करें तो सेल्फी लेते हुए ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को ट्विनिंग करते हुए वाइट आउटफिट में देखा जा सकता है. जबकि अराध्या पीच कलर की फ्लोरल आउटफिट में नजर आ रही हैं. इस खूबसूरत फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लाल कलर की हॉर्ट इमोजी शेयर किया. जैसे ही फैंस ने ऐश्वर्या राय बच्चन को ये लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया. फैंस ने कमेंट की बहार लगा दी. 

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी आप दोनों को. दूसरे यूजर ने लिखा, अब तक के सबसे परफेक्ट जोड़ी को शादी की 17वीं सालगिरह मुबारक हो. तीसरे यूजर ने लिखा, दोनों को साथ देखकर खुशी हुई. सालगिरह की बधाई के अलावा एक यूजर ने लिखा, अराध्या क्यूट लग रही हैं. अन्य यूजर ने लिखा, अराध्या हेयरस्टाइल चेंज होने के बाद क्यूट लग रही हैं.  

Advertisement

गौरतलब है कि 20 अप्रैल 2007 में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी हुई थी, जिसमें उनकी फैमिली और खास दोस्तों ने शिरकत की थी. वहीं साल 2011 में उनकी बेटी अराध्या बच्चन का जन्म हुआ और अब वह 14 साल की हो गई हैं, जिनका हाल ही में स्कूल का एक परफॉर्मेंस काफी वायरल हुआ था. 

Advertisement

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Advertisement
Featured Video Of The Day
School Bomb Threat Update: धमकी वाले Email से असली नुकसान तो ये है | Delhi | Khabron Ki Khabar