हाल ही में दुबई में आयोजित IIFA Awards 2022 खूब चर्चा में रहा था. इस अवार्ड को अटेंड करने बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलेब्स पहुंचे थे. ऐश्वर्या राय भी अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ इस फंक्शन में शरीक होने गई थीं. आइफा अवार्ड्स में अभिषेक बच्चन ने अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस से समां बांध दिया था, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर कई वीडियोज में अब तक देखने को मिली है. इसी क्रम में एक्टर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे स्टेज से नीचे आकर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद अभिषेक की जगह सारी लाइमलाइट आराध्या ने लूट ली है.
इस वीडियो को ऐश्वर्या राय के फैन पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अभिषेक बच्चन परफॉरमेंस के दौरान स्टेज से नीचे उतर आते हैं और उन्हें इस तरह डांस करता देख ऐश्वर्या और आराध्या भी एक्साइटेड हो जाती हैं. ऐश्वर्या और आराध्या भी अपनी-अपनी जगह खड़ी होकर थिरकने लगती हैं. खासकर इस दौरान आराध्या बच्चन बड़ों की तरह डांस करती नजर आती हैं, जिसे देखने के बाद लोग भी हैरान हैं. इस वीडियो पर वे अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "बस वो दिन दूर नहीं जब आराध्या फिल्मों में नजर आएगी". वहीं एक अन्य फैन ने लिखा है, "व्हाट अ क्यूट फैमिली. किसी की नजर ना लगे". इस तरह से लोग इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.