कपूर खानदान की ये लाडली करने जा रही डेब्यू, रिलीज हुआ फिल्म का पोस्टर, बताएं कैसा लगा?

शनाया कपूर बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं. उनके साथ हैं विक्रांत मैसी, जो अपनी सादगी और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. दोनों की जोड़ी पर्दे पर बहुत ही फ्रेश और दिलचस्प लग रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शनाया कपूर की पहली फिल्म का पोस्टर रिलीज
Social Media
नई दिल्ली:

अभिनेता  विक्रांत मैसी और शनाया कपूर 'आंखों की गुस्ताखियां' इस फिल्म के जरिये दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह  तैयार हैं साथ ही यह  एक म्यूजिकल लव स्टोरी है जो दर्शकों के दिलों को निश्चितरूप से छू जाएगी. आप को बता दें कि मानसी बागला द्वारा लिखित इस फिल्म से  शनाया अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया, जिसमें विक्रांत और शनाया  मेले में एक-दूसरे के साथ प्यार के  खूबसूरत पल बिताते हुए नजर आ रहे हैं. पोस्टर से साफ पता चलता है की यह फिल्म बहुत ही प्यारी और दिल को छू जाने वाली कहानी होगी.  

इस फिल्म से शनाया कपूर बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं. उनके साथ हैं विक्रांत मैसी, जो अपनी सादगी और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. दोनों की जोड़ी पर्दे पर बहुत ही फ्रेश और दिलचस्प लग रही है. पोस्टर में दिखी झलक से ही दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है कि यह जोड़ी पर्दे पर किस तरह का जादू बिखेरेगी.

इस फिल्म में न सिर्फ म्यूजिकल रोमांस है , बल्कि इसमें दिल छू लेने वाला म्यूजिक भी है जिसे कम्पोज किया है विशाल मिश्रा ने. इसके गाने आपको प्यार में यकीन दिलाएंगे और लंबे वक्त तक याद रहेंगे. विशाल मिश्रा के संगीत से सजी यह फिल्म सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि एक खूबसूरत एहसास है.

जी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म को मानसी बागला और वरुण बागला ने प्रोड्यूस किया है. इसका निर्देशन संतोष सिंह ने किया है और कहानी मानसी बागला ने लिखी है. ‘आंखों की गुस्ताखियां' 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
I Love Muhammad पर एक्शन Vs धमकी! | Owaisi Vs CM Yogi | Syed Suhail | Bharat KI Baat Batata Hoon