लाल दुपट्टे वाली इस एक्ट्रेस ने रातोंरात जीता था करोड़ों दिल, 31 साल बाद पहचान नहीं पाए फैन्स, बोले- यकीन नहीं हो रहा

आंखें फिल्म में गोविंदा की एक्ट्रेस रितु शिवपुरी अब बिलकुल पहचान में नहीं आतीं. 31 साल बाद रितु को देख लोग हैरान रह गए हैं और उन्हें पहचानने से मना कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आंखें फिल्म की एक्ट्रेस रितु शिवपुरी की लेटेस्ट फोटो वायरल
नई दिल्ली:

‘लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता' में लाल दुपट्टा लिए लहराती वो खूबसूरत एक्ट्रेस तो आपको याद ही होगी. महज 17 साल की उम्र में फिल्म आंखें से रातोंरात स्टार बनी रितु शिवपुरी की अदाओं को देख दर्शक उनके दीवाने हो गए थे. रितु ने हिंदी के साथ ही साउथ की फिल्मों में भी काम किया. हालांकि कुछ फिल्मों के बाद उनका जादू गायब हो गया और फिर धीरे-धीरे वह फिल्मों से दूर हो गईं. रितु शिवपुरी की कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

इस फिल्म ने दी पहचान

एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले रितु मॉडलिंग किया करती थी. इस दौरान उनकी मुलाकात फिल्ममेकर पहलाज निहलानी से हुई. उन्होंने रितु को 'आंखें' फिल्म में रोल ऑफर किया. महज 17 साल की उम्र में रितु इस फिल्म का हिस्सा बनी. गोविंदा और चंकी पांडे स्टारर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म में रितु पर फिल्माया ‘लाल दुपट्टे वाली' सॉन्ग बेहद पॉपुलर हुआ और आज भी उन्हें इस गाने से पहचाना जाता है.

टीवी पर भी आजमाया भाग्य

हालांकि 'आंखें' के बाद रितु को बॉलीवुड में कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी. फिल्मों के बाद रितु ने टीवी पर अपना भाग्य आजमाया. वह टीवी शो इस प्यार को क्या नाम दूं, विष, नजर,  और करणजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी में नजर आईं. हालांकि 2019 के बाद उन्होंने टीवी पर भी ज्यादा काम नहीं किया.

Advertisement

किया ये काम

एक्टिंग से ब्रेक लेकर रितु ने ज्वैलरी डिजाइनर का काम शुरू किया. बाद में उन्होंने अनिल कपूर के शो 24 में भी काम किया. आखिरी बार उन्हें नेटफ्लिक्स के शो क्लास में देखा गया. रितु भले ही पर्दे पर कम नजर आए लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.

Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला