लाल साड़ी, बालों में गजरा आम्रपाली दुबे का ये लुक देख फैन्स हैरान, एक्ट्रेस किसे कह रही हैं हमार हो जईबू?

फिल्म स्टार आम्रपाली दुबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आम्रपाली दुल्हन की तरह सजी दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आम्रपाली दुबे के देसी अवतार ने जीता दिल
नई दिल्ली:

आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी स्टार हैं. फैन्स को उनकी फिल्मों का फैन्स को इंतजार रहता है. यही वजह है कि आम्रपाली  सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और रील्स और वीडियोज शेयर कर फैन्स को एंटरटेन करती रहती हैं. अभी हाल में आम्रपाली ने एक रील शेयर की जिसमें उनका लुक काफी पसंद किया जा रहा है. बालों में गजरा, हाथों में चूड़ियां और लाल साड़ी आम्रपाली फुल इंडियन लुक में दिखीं और गाना भी ऐसा था कि कोई भी देखकर आम्रपाली का फैन बन जाए. 

राकेश तिवारी के गाने पर बनाई रील

आम्रपाली दुबे ने अपनी लेटेस्ट रील राकेश तिवारी के गाने हमार हो जइबू पर बनाई. ये गाना म्यूजिक वर्ल्ड भोजपुरी पर अपलोड किया गया है और इसे अब तक 1.7 मिलियन लोग देख चुके हैं. पहले ही ये गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा था अब जब आम्रपाली ने रील बना दी और चार चांद लगा दिए.

फैन्स ने की तारीफ

एक फैन ने आम्रपाली की तारीफ करते हुए लिखा, सो क्यूट. एक ने लिखा, आम्रपाली जी अपना नंबर दे दीजिए. कुछ ऐसे थे जो आम्रपाली की परफॉर्मेंस की तारीफ करते नजर आए. वैसे आम्रपाली दुबे केवल दूसरों के गानों को ही हिट नहीं बनातीं उनके अपने गाने भी लोगों के सिर चढ़कर बोलते हैं. जैसे कि मरून कलर सड़िया को ही लीजिए. फसल फिल्म का ये गाना दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ आया था. इस गाने को फैन्स ने इतना पसंद किया कि यूट्यूब पर व्यूज के मामले में इसे बड़े-बड़े चार्ट बस्टर को पीछे छोड़ दिया.

Featured Video Of The Day
Mumbai Fire News: बांद्रा इलाके में लगी भीषण आग, 20 से 25 झोपड़ियां जलकर खाक | Breaking