आम्रपाली दुबे को प्रवेश लाल यादव ने गिफ्ट किया नेकलेस, 'कजरवा ए राजाजी' पर दोनों ने लगाए जबरदस्त ठुमके

एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का नया गाना रिलीज कर दिया गया है. Kajarava Ye Raja Ji नाम से आया गाना आम्रपाली फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kajarava Ye Raja Ji:आम्रपाली दुबे का नया गाना वायरल
नई दिल्ली:

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में यूं तो कई एक्ट्रेसेज लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं लेकिन आम्रपाली दुबे की जब बात आती है तो बात कुछ और ही हो जाती है. उनकी खूबसूरती और अंदाज का हर कोई दीवाना है. फिलहाल उनका मरून कलर सड़िया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस बीच आम्रपाली का नया गाना रिलीज हुआ है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर आम्रपाली दुबे का यह गाना धूम मचा रहा है और हर कोई उनके साथ रखने के लिए मजबूर हो रहा है.

हजारों लोगों ने देखा गाना
दरअसल आम्रपाली दुबे का गाना 'कजरवा ये राजा जी' 25 जून को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. इसके बाद अब उनके फैंस लगातार इसे देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं. गाने को एक ही दिन में 67 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. गाने को शिवानी सिंह ने आवाज दी है और इसका म्यूजिक भी काफी जबरदस्त है. इस गाने में आम्रपाली दुबे और परवेश लाल यादव की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

गुलाबी साड़ी में आम्रपाली
'कजरवा ये राजा जी' गाने में आम्रपाली दुबे और परवेश लाल यादव पति-पत्नी के तौर पर दिख रहे हैं जिसमें दोनों अपने प्यार की कहानी को बयां कर रहे हैं. आम्रपाली दुबे गाने में गुलाबी साड़ी में काफी शानदार दिख रही हैं. साथ ही कहती हैं कि उन्होंने पति के लिए साज श्रृंगार किया है. कुल मिलाकर वो अपने पति को खुश करने की कोशिश कर रही हैं. इसके बाद परवेश लाल आते हैं और आम्रपाली उनसे काजल लगाने को लेकर पूछती हैं. गाने के बीच में दोनों का जबरदस्त डांस भी देखने को मिल रहा है. इसी बीच गाने के बोल भी काफी दिलचस्प लग रहे हैं. इस गाने को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. इसे लाल बच्चन ने लिखा है. म्यूजिक की बात करें तो आर्या शर्मा ने इसे म्यूजिक देने का काम किया है. कुल मिलाकर आम्रपाली ने इस गाने से अपने तमाम फैंस को खुश कर दिया है.
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई