आमिर खान की बेटी आइरा ने सड़क पर दौड़ाई बाइक, बॉयफ्रेंड नूपुर के साथ लिए आइसक्रीम भी खाई

आइरा खान के बॉयफ्रेंड ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें आइरा बाइक चला रही हैं और उनके साथ पीछे नुपुर शिखर बैठे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आइरा खान ने बॉयफ्रेंड के साथ सड़क पर दौडाई बाइक
नई दिल्ली:

आमिर खान की बेटी इरा खान और उनके प्रेमी नुपुर शिखर अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक दूसरे के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं. नुपुर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कपल की डेट का एक वीडियो और फोटो शेयर किया है. आइरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो को रीपोस्ट किया है, जिसमें वह बाइक चलाती नजर आ रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि आइरा बाइक चला रही हैं और उनके साथ पीछे नुपुर शिखर बैठे हैं. 

 वीडियो में दिख रहा है कि नुपुर शिखर आइरा से पूछते हैं, "कहाँ जा रही हो?" इरा जवाब देती है, “आइसक्रीम के लिए. हम डेट पर जा रहे हैं." नूपुर फिर कहते हैं, "आइसक्रीम डेट?" वीडियो को शेयर करते हुए इरा ने लिखा, "मैं कभी भी 25 किमी/घंटा को पार नहीं करती और मैं राइड करते हुए हुत मस्ती करती हूं."

नुपुर शिखर ने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया है, जिसमें आइरा एक आइसक्रीम के लिए पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. उन्होंने मराठी में तस्वीर को कैप्शन दिया, "उसने मेरी आइसक्रीम खाई."

पिछले साल आइरा ने इंस्टाग्राम पर नुपुर शिखर के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. प्रॉमिस डे पर नुपुर शिखर के साथ एक फोटो शेयर करते हुए इरा ने लिखा था, "आपके साथ और आपके साथ वादा करना सम्मान की बात है. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं. दोनों का परिवार भी काफी क्लोज है.
 

VIDEO: कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर साड़ी में नज़र आईं दीपिका पादुकोण

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट