हाइट में आमिर के बराबर हो गए हैं छोटे बेटे आजाद, 'सितारे जमीन' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे तो देख कर लोगों ने कहा, ये तो पापा की कॉपी है...

आमिर खान के छोटे बेटे दिखने में अब किसी हैंडसम बॉय से कम नहीं हैं. उनमें मां किरण और स्टार पिता की झलक दिखती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हाइट में आमिर के बराबर हो गए हैं छोटे बेटे आजाद
नई दिल्ली::

Sitare Zameen Par: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. साल 2022 में उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई, जो बड़ी फ्लॉप साबित हुई. अब आगामी 20 जून को उनकी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज होने जा रही है. बीती रात इस फिल्म की मुंबई में स्पेशल स्क्रिनिंग हुई, जहां आमिर अपनी नई गर्लफ्रेंड  गौरी स्प्रैट और बेटे आजाद खान संग नजर आए. आमिर खान के दो बेटे (जुनैद- आजाद) और बेटी ईरा खान है. जुनैद बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं और ईरा ने जिम ट्रेनर बॉयफ्रेंड से शादी कर घर बसा लिया है और अब आजाद खान क्या कर रहे हैं आइए जानते हैं इनके बारे में हैं.


आजाद खान के बारे में ?
आमिर खान की दूसरी शादी किरण राव से 2005 में हुई थी और इस शादी से उन्हें एक बेटा आजाद खान हुआ. आजाद साल 2011 में सरोगेसी के जरिए हुए थे. वह अब 14 साल के हैं. आजाद अपनी मां किरण राव और पिता आमिर खान दोनों की तरह ही दिखते हैं. आजाद बहुत क्यूट और शर्मीले स्वभाव के नजर आते हैं. उन्हें कई बार अपने पिता संग पैपाराजी को पोज देते हुए देखा गया है. इसके अलावा वह स्टार पिता के साथ कई बार एयरपोर्ट पर भी स्पॉट हुए हैं. आजाद के बारे में एक बात और बता दें कि वह फिलहाल अपनी एजुकेशन पर ध्यान दे रहे हैं. लेकिन वह पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्मों में आएंगे या नहीं इस पर आमिर खान नहीं कभी खुलकर नहीं बोला है.

आमिर खान की तीसरी शादी?

आमिर खान अब तक दो शादी कर चुके हैं. पहली शादी रीना दत्ता (1986-2002) और दूसरी शादी किरण राव (2005-2021) से की थी. आमिर के दो शादी से कुल तीन बच्चे हैं. साल 2021 में किरण से अलग होने के बाद वह गुपचुप रूप से अपने प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाली गौरी स्प्रैट संग अफेयर में थे और बीती 14 मार्च 2025 को अपने 60वें बर्थडे पर आमिर ने कैमरे के सामने अपनी रिलेशनशिप का खुलासा किया था, जिसके बाद बी-टाउन में हलचल मच गई  थी. अब आमिर गौरी से कब तक निकाह करेंगे इस बारे में एक्टर ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है.


 

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: Tauqeer के बाद अब कौन भड़का रहा है? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon