हाइट में पापा के कंधे से ऊपर हो गए हैं आमिर और किरण के छोटे बेटे आजाद, लेटेस्ट फोटोज देख कर फैंस बोले- ये होता है सुपरस्टार का बेटा

मिस्टर परफेक्शनिस्ट का छोटा बेटा आजाद अब काफी बड़ा हो चुका है और हैंडसमनेस में वह अपने स्टार फादर से जरा भी कम नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आमिर खान का छोटा बेटा आजाद है बेहद प्यारा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने बीती 14 मार्च को अपने 60वें बर्थडे पर फैंस को चौंका दिया था. आमिर ने इस शुभ दिन दुनिया के सामने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को पेश किया था. दो शादी कर चुके आमिर खान अपनी नई गर्लफ्रेंड के चलते अभी तक चर्चा में बने हुए हैं. आमिर खान के फैंस को जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनके चहेते स्टार बर्थडे पर इतना बड़ा सरप्राइजिंग तोहफा देंगे. आमिर खान ने साल 2021 में दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक लिया था. दूसरी शादी से आमिर खान को एक बेटा आजाद राव खान हुआ, जो अब देखते ही देखते बड़ा हो गया है.


आमिर खान का छोटा बेटा
आजाद का जन्म साल 2011 में सरोगेसी से हुआ और अब वह 14 साल का हो चुका है. आजाद का चेहरा उनके पिता के जवानी के दिनों जैसा दिखता है. आजाद अपने स्टार पिता आमिर की तरह क्यूट और हैंडसम भी हैं. आजाद में उनकी मां किरण राव की भी झलक देखने को मिलती है. आमिर खान को आजाद संग कई बार पैपाराजी के कैमरों में कैद होते देखा गया है. आजाद कई बार अपने स्टार पिता संग एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किए गए हैं. आजाद फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं और ज्यादातर समय अपने पिता संग ही बिताते हैं.

आमिर लुटाते हैं छोटे बेटे पर खूब प्यार
आमिर खान बेटे आजाद को भी उतना ही प्यार करते हैं, जितना वह अपनी पहली शादी से हुए दो बच्चे जुनैद और इरा खान को करते हैं. आमिर खान को दो शादी से कुल तीन बच्चे हुए हैं और अब उनकी जिंदगी में एक बार फिर प्यार आया है. आमिर खान ने शाहरुख खान और सलमान खान को अपने घर बुलाकर गौरी से मिलवाया था. यह खबर बी-टाउन और आमिर के फैंस के बीच आग की तरह फैल चुकी है. आमिर और गौरी एक साल से रिलेशनशिप में हैं, हालांकि दोनों एक-दूजे को 25 साल से जानते हैं. गौरी एक्टर आमिर के प्रोडक्शन हाउस से बीते 25 सालों से जुड़ी हुई हैं. आमिर के फैंस अब एक्टर की तीसरी शादी का इंतजार कर रहे हैं.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines March 18:Aurangzeb Controversy- Nagpur में Violence के बाद कर्फ्यू |Russia Ukraine War