लाहौर 1947 ही नहीं सनी देओल के साथ इस फिल्म में भी कर चुके हैं आमिर खान काम, गारंटी है फैंस नहीं बता पाएंगे नाम

आमिर खान ने सनी देओल की फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. आमिर आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आमिर खान से बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट बनने तक का सफर
नई दिल्ली:

Aamir Khan Birthday: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाई है. आमिर के परिवार का कनेक्शन बॉलीवुड से था फिर भी एक्टर ने इंडस्ट्री में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर एंट्री की थी. उन्होंने सनी देओल की फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. आमिर आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. आमिर के बर्थडे पर आपको उनकी लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने किस्सों के बारे में बताते हैं.

एक्टर से पहले असिस्टेंट डायरेक्टर थे आमिर खान

आमिर खान का जन्म 14 मार्च को हुआ था. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उसके बाद उन्होंने होली से अपने करियर की शुरुआत की थी. पर क्या आपको पता है एक्टर बनने से पहले आमिर असिस्टेंट डायरेक्टर बने थे. वो भी सनी देओल की फिल्म के लिए.

सनी देओल के साथ किया काम

आमिर खान का परिवार भी बॉलीवुड से ताल्लुक रखता था. उनके अंकल नासिर हुसैन फिल्ममेकर थे. आमिर ने नासिर हुसैन को मंजिल मंजिल में असिस्ट किया था. इस फिल्म में सनी देओल और डिंपल कपाड़िया लीड रोल में नजर आए थे. इसके बाद आमिर ने सनी की फिल्म जबरदस्त में भी असिस्टेंट डायरेक्टर बनकर काम किया था.

कयामत से कयामत तक से चमकी किस्मत

आमिर ने फिल्म होली ने बॉलीवुड में कदम रखा था. वो लीडिंग रोल में कयामत से कयामत तक में नजर आए थे और इस फुल लीडिंग फिल्म से ही आमिर इंडस्ट्री में छा गए थे. उनकी ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.

एक बार फिर करेंगे सनी के साथ काम

आमिर खान एक बार फिर सनी देओल के साथ काम करने जा रहे हैं. आमिर के प्रोडक्शन के तले फिल्म लाहौर 1947 बन रही है. इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. आमिर और सनी देओल का रिश्ता पुराना है. दोनों फिल्मों में साथ में बहुत कम नजर आए हैं लेकिन इनकी दोस्ती बहुत गहरी है. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: क्या रही Congress की हार की वजह? | Sanjay Pugalia का विश्लेषण