बेटे की लवयापा हुई हिट तो इस बुरी आदत को छोड़ देंगे आमिर खान

आमिर खान ने अपने बेटे जुनैद खान की आने वाली फिल्म लवयापा को लेकर एक मन्नत मांगी है. इसे सुनकर आप भी कहेंगे आमिर कुछ हटके ही सोचते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेटे की लवयापा हुई हिट तो इस बुरी आदत को छोड़ देंगे आमिर खान
लवयापा के लिए आमिर ने रखी ये मन्नत
नई दिल्ली:

मच अवेटेड फिल्म 'लवयापा' जिसमें डेब्यू कर रहे जुनैद खान और खुशी कपूर लीड रोल में हैं का टाइटल ट्रैक रिलीज होते ही धूम मचा रहा है. सिर्फ 24 घंटे के अंदर इस गाने ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और हर प्लेटफॉर्म पर मिलाकर 15 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं. जहां सभी की निगाहें फिल्म 'लवयापा' पे लगी हुई हैं वहीं आमिर खान ने एक मन्नत मांगी है. उन्होंने कहा है कि अगर उनके बेटे जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी तो वो स्मोकिंग छोड़ देंगे.

एक सोर्स ने बताया कि आमिर खान ने एक मन्नत मांगी है कि अगर उनके बेटे की फिल्म 'लवयापा' बॉक्स ऑफिस पे अच्छा करेगी तो वो स्मोकिंग छोड़ देंगे. ये सच में एक बाप का अपने बेटे के लिए बेहद प्यारा और निस्वार्थ प्यार है और उनकी उम्मीद है कि उनका बेटा अपने करियर में सफलता हासिल करे.

हाल ही में एक बातचीत के दौरान आमिर खान ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, "मुझे यह फिल्म बहुत पसंद आई. यह बहुत ही एंटरटेनिंग है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हमारे जिंदगी के हालात आजकल मोबाइल फोन और टेक्नोलॉजी की वजह से बदल गए हैं और जो मजेदार चीजें हमारी जिंदगी में टेक्नोलॉजी की वजह से होती हैं वह सब इस फिल्म में दिखाई गई हैं. सभी एक्टर्स ने अच्छा काम किया है."

Advertisement

आमिर खान ने खुशी कपूर के फिल्म में किए गए काम की तुलना उनकी मां श्रीदेवी से की. उन्होंने कहा कि जब वो फिल्म देख रहे थे तो उन्हें दिवंगत श्रीदेवी और उनकी जो एनर्जी थी वो खुशी कपूर में साफ दिखाई दी. खबरों के मुताबिक मिस्टर परफेक्शनिस्ट 10 जनवरी 2025 को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करेंगे.

Advertisement

'लवयापा' मॉडर्न रोमांस की दुनिया में बसी एक दिल छू लेने वाली कहानी है जो शानदार परफॉर्मेंस, जोशीले म्यूजिक और खूबसूरत विजुअल्स से सजी हुई है. प्यार के हर रंग को सेलिब्रेट करती 'लवयापा' हर उम्र के दर्शकों से जुड़ने का वादा करती है. यह फिल्म 2025 की सबसे रोमांचक सिनेमाई पेशकशों में से एक बनने के लिए तैयार है. अपने कैलेंडर में 7 फरवरी 2025 की तारीख मार्क कर लें क्योंकि यह मैजिकल लव स्टोरी आपको एक खूबसूरत सफर पर ले जाने वाली है!

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: अपनों से बिछड़े पाकिस्तानियों ने बॉर्डर पर बयां किया दुख दर्द | Attari Border