आमिर खान बनेंगे गुरु नानक, महाभारत से पहले बनने जा रही ये फिल्म? फर्जी पोस्ट वायरल हुआ तो एक्टर की टीम ने दी सफाई

काम के मोर्चे पर अगर बात करें तो आमिर खान को आखिरी बार 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था. वह फिलहाल 'सितारे जमीं पर' की तैयारी कर रहे हैं, जो 20 जून को रिलीज होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आमिर खान की फर्जी तस्वीर वायरल
Social Media
नई दिल्ली:

आमिर खान गुरु नानक का रोल निभाएंगे! एक तस्वीर वायरल होने के बाद ये खबर चर्चा में आ गई. हालांकि  आमिर खान की टीम ने वायरल AI-जनरेटेड पोस्टर में एक्टर के शामिल होने से इंकार किया है. इस पोस्टर में जिसमें आमिर को गुरु नानक देव के रूप में गलत तरीके से दिखाया गया था. यह मामला ऑनलाइन चर्चा का विषय बन गया, जब एक पॉपुलर म्यूजिक कंपनी का नाम लेकर एक नकली YouTube चैनल ने मनगढ़ंत कंटेंट शेयर कर दिया जिससे कि आक्रोश फैल गया.

भास्कर इंग्लिश के मुताबिक प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने SGPC (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति) में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें इसे "सिख समुदाय को भड़काने और धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने की जानबूझकर की गई साजिश" बताया गया.

आमिर खान के स्पोक्सपर्सन के एक ऑफीशियल बयान में साफ किया गया, "आमिर खान को गुरु नानक के रूप में दिखाने वाला पोस्टर पूरी तरह से नकली और AI-जनरेटेड है. आमिर खान का ऐसे किसी प्रोजेक्ट से कोई कनेक्शन नहीं है. वह गुरु नानक के प्रति सम्मान रखते हैं और कभी भी किसी अपमानजनक चीज का हिस्सा नहीं होंगे. कृपया फर्जी खबरों के झांसे में न आएं."

आमिर खान का ये फर्जी पोस्टर वायरल हो रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार, प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने पंजाब पुलिस, साइबर सेल और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों से घटना के पीछे के लोगों के IP और MAC पते का पता लगाने की रिक्वेस्ट की और जल्द से जल्द गिरफ्तारी और आपराधिक कार्रवाई की मांग की. उन्होंने आमिर खान प्रोडक्शंस से "इस धोखाधड़ी की तुरंत सार्वजनिक रूप से निंदा करने" और इसमें अपनी शामिल ना होने की बात साफ करने को कहा.

इस बीच, काम के मोर्चे पर अगर बात करें तो आमिर खान को आखिरी बार 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था. वह फिलहाल 'सितारे जमीं पर' की तैयारी कर रहे हैं, जो 20 जून को रिलीज होने वाली है.

Featured Video Of The Day
Dussehra 2025: कहीं रावण गिरा, कहीं धू-धू कर जला... देखिए देशभर से दशहरे की झलकियां | Ravan Dahan