आमिर खान का नया लुक देखकर फैन्स को लगा धक्का, बोले- डर के आगे जीत वाले या जो जीता सिकंदर वाले

आमिर खान की सफेद दाढ़ी और सफेद बाल चर्चा का विषय बने हुए हैं. आमिर खान के इस नए लुक वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आमिर खान के नए लुक पर फैन्स के आए रिएक्शन
नई दिल्ली:

आमिर खान को अपने अंदाज और स्टाइल के लिए पहचाना जाता है. फिर चाहे रियल लाइफ हो या फिर रील लाइफ. इन दिनों आमिर खान का नया लुक काफी चर्चा में है. इस लुक में आमिर खान की सफेद दाढ़ी और सफेद बाल चर्चा का विषय बने हुए हैं. आमिर खान के इस नए लुक वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर आमिर खान के फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. आमिर खान के कुछ फैन उनके इस नए लुक से शॉक्ड हैं तो कुछ फैन्स इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

57 वर्षीय आमिर खान के इस लुक पर कमेंट करते हुए फैन्स के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, ओल्ड इज गोल्ड. एक अन्य फैन ने कमेंट करते हुए कहा है कि वह लेंजेड हैं और बहुत ही पावरफुल सुपरस्टार भी. वहीं एक कमेंट आया है कि भाई कुछ भी हो...लेकिन बंदा क्या लगता है व्हाइट हेयर्स में भी. एक अन्य फैन ने कमेंट किया है कि शेर बुढ़ा हो गया लेकिन लड़ना नहीं भूला.

Advertisement

वहीं कुछ ऐसे भी फैन्स हैं जिन्होंने आमिर खान के इस लुक पर चुटकी ली है. एक फैन ने तो उनकी तुलना सेंटा क्लॉस से ही कर दी है. वहीं एक फैन ने लिखा है कि हमार फिर से वही सवाल...ये कौन है? आमिर खान...डर के आगे जीत वाले या जो जीता सिकंदर वाले...वहीं एक कमेंट आया है कि दूर से लगा राजामौली आ रहे हैं. इस तरह फैन्स उनके इस लुक को लेकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. आमिर खान की लास्ट रिलीज फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' थी जो बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो सकी थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bahraich Tehsildar News BREAKING: पहले मारी टक्कर, फिर 30 किलोमीटर तक युवक को घसीटती रही नायब तहसीलदार की कार