अपनी कम हाइट की वजह से इनसिक्योर महसूस करते थे आमिर खान, बताया कैसे दूर हुई वो हीन भावना

आमिर खान एक लंबे अरसे से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर एक खास जगह बनाई लेकिन एक बात थी जो करियर के शुरुआती दौर में उन्हें बहुत परेशान करती थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आमिर खान करियर के शुरुआत में इस वजह से रहते थे परेशान
नई दिल्ली:

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने खुलासा किया है कि अपने करियर की शुरुआत में उन्हें अपने कद को लेकर इन्सिक्योरिटी की भावना थी. एक्टर ने नाना पाटेकर की नई फिल्म वनवास की प्रमोशन के लिए उनसे बातचीत में यह बात स्वीकार की. 5 फीट 5 इंच लंबे आमिर एवरेज बॉलीवुड 'हीरो' से छोटे हैं जो उन्हें 80 के दशक के आखिर में लीड रोल में काम करने के दौरान परेशान करता था.

अपनी लंबाई को लेकर इन्सिक्योर होने पर आमिर
जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर नाना पाटेकर से बात करते हुए, आमिर से पूछा गया कि क्या उन्हें अपनी लंबाई को लेकर 'कोई हीन भावना' है. आमिर ने जवाब दिया, "हां, मुझे थी. मुझे लगता था कि क्या होगा अगर लोग मेरी लंबाई के कारण मुझे स्वीकार न करें. यह मेरा डर था. लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि यह सब बिल्कुल भी मायने नहीं रखता. लेकिन उस समय किसी तरह की असुरक्षा की भावना घर कर जाती है." 

यह पहली बार नहीं है जब आमिर ने अपनी लंबाई को लेकर असुरक्षा की भावना पर बात की हो. 2012 में अपनी फिल्म तलाश की प्रमोशन करते हुए उन्होंने कहा कि लोग उन्हें 'टिंगू'(स्लैंग) कहकर बुलाते थे.

इसके बाद एक्टर ने कहा कि जैसे-जैसे वह अपने करियर में आगे बढ़े. उन्हें एहसास हुआ कि फैन्स से जुड़ने के लिए दिखावट मायने नहीं रखती. उन्होंने कहा, "शुरुआत में जो चीजें हमें तनाव देती हैं बाद में हमें एहसास होता है कि ये चीजें बिल्कुल भी मायने नहीं रखतीं. जरूरी यह है कि आप कितनी ईमानदारी से काम कर रहे हैं और आपका काम लोगों को कैसे अपनी तरफ खींच सकता है और उसके बाद बाकी कुछ मायने नहीं रखता."

आमिर खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स
आमिर को आखिरी बार 2022 की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में बड़े पर्दे पर देखा गया था. ऑस्कर विजेता फॉरेस्ट गंप की ऑफीशियल रीमेक लाल सिंह चड्ढा को रिव्यूअर्स ने खूब नकारा और बॉक्स ऑफिस पर खराब परफॉर्म किया. आमिर अब बड़े पर्दे पर सितारे जमीन पर में दिखाई देंगे जो उनकी चर्चित और खूब पसंद की गई 2007 की फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है.

Featured Video Of The Day
Ambedkar Row: आंबेडकर के अपमान पर Devendra Fadnavis ने Rahul Gandhi को सुना दिया | NDTV India