राजकुमार हिरानी, करण जौहर या भंसाली नहीं...इस डायरेक्टर के साथ काम करना चाहते थे आमिर, बोले- 'कभी फिल्म ऑफर ही नहीं की'

संजय लीला भंसाली, करण जौहर या राजकुमार हिरानी नहीं, आमिर खान एक डायरेक्टर के साथ दिल और जान के साथ काम करना चाहते थे, लेकिन दुख की बात रही कि इस डायरेक्टर ने एक्टर को कभी कोई फिल्म ही नहीं ऑफर की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस डायरेक्टर के साथ काम करना चाहते था आमिर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान कई बड़े निर्देशक-निर्माताओं के साथ काम कर चुके हैं. हालांकि, गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर से एक चैट सीजन के दौरान उन्होंने बताया कि निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने उन्हें कभी कोई फिल्म ऑफर नहीं की. अभिनेता ने कहा, "सफल निर्देशक सुभाष घई के साथ मैं काम करना चाहता था. लेकिन उन्होंने मुझे फिल्म ऑफर नहीं की." इससे पहले आमिर खान मुंबई में आयोजित ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' फिल्म फेस्टिवल के लंच में शामिल हुए. इस दौरान आमिर ने फिल्म से जुड़े अपने कई अनुभव शेयर किए. कार्यक्रम के दौरान जावेद अख्तर ने कहा, "कौन अपने दिमाग से 'दंगल' करता, जिसमें एक बूढ़े व्यक्ति की भूमिका थी, जो कुश्ती में अपनी बेटी से हार जाता है? आप जोखिम लेते हैं, कोई और नहीं ले सकता."

आमिर ने कहा कि चयन करना एक ऐसी चीज है, जो उनके जीवन में बहुत पहले ही आ गई थी. अभिनेता ने कहा कि 'कयामत से कयामत तक' में अपनी शुरुआत के बाद अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट्स के लिए संघर्ष करना पड़ा, लेकिन उस समय भी उन्होंने कई फिल्मों को 'ना' कहा था. अभिनेता ने कहा, "मेरे सबसे बुरे समय में भी मैंने 'नहीं' कहने का साहस किया. अगर मैंने उस दिन समझौता कर लिया होता तो मेरा पूरा करियर समझौतों की एक सीरीज बन जाता". उन्होंने कहा, "मुझे जीवन के सबसे बुरे समय में महेश भट्ट की एक फिल्म मिली. लेकिन मुझे वह फिल्म पसंद नहीं आई. मैंने हिम्मत की और महेश भट्ट को यह बात बताई".

आमिर की गिनती हिंदी सिनेमा के एक ऐसे सुपरस्टार के रूप में की जाती है, जो प्रयोग करने की हिम्मत रखते हैं और ऐसी फिल्में करते हैं, जो बॉक्स-ऑफिस और सांस्कृतिक प्रभाव दोनों के मामले में मानक स्थापित करने की क्षमता रखती हैं. उनकी बेहद लोकप्रिय फिल्मों की लिस्ट में 'अंदाज अपना अपना', 'रंग दे बसंती', 'सरफरोश', 'तारे जमीन पर', '3 इडियट्स', 'दिल चाहता है', 'दंगल' आदि के नाम शामिल हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi ने राष्ट्रीय दिवस पर Mauritius के लोगों को दी बधाई, कहा- हम प्रगति राह पर साथी..