आमिर खान से टक्कर लेने आए अक्षय कुमार, 11 अगस्त को लाल सिंह चड्ढा के साथ रिलीज होगी रक्षा बंधन

आमिर खान और अक्षय कुमार के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होने जा रही है. सम्राट पृथ्वीराज के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बाद अब अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर आमिर से टक्कर लेने की तैयारी कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान और अक्षय़ कुमार की टक्कर
नई दिल्ली:

आमिर खान और अक्षय कुमार के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होने जा रही है. सम्राट पृथ्वीराज के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बाद अब अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर आमिर से टक्कर लेने की तैयारी कर ली है. अक्षय कुमार की रक्षा बंधन का मोशन पोस्टर आज रिलीज हो गया है, और इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी आ गई है. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है, और इसी दिन आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा भी रिलीज हो रही है. 

रक्षा बंधन के डायरेक्टर आनंद एल राय ने मोशन पोस्टर को रिलीज करते हुए कहा, 'रक्षा बंधन मेरे दिल के बहुत करीब है. यह एक भाई और बहन के बीच बिना शर्त प्यार को दिखाती है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे जल्द ही देखने का आनंद लेंगे!' हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों ने फिल्म की कहानी लिखी है. इस तरह दोनों फिल्मों की कहानी एकदम अलग है. 

लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग देशभर में 100 से अधिक जगहों पर की गई है. यह एक प्रेम कहानी है, जो प्रोटागोनिस्ट्स की यात्रा के अलग-अलग टाइम पीरियड में फैली हुई है. आमिर खान की यह फिल्म 1994 अमेरिकी फिल्म फॉरेस्ट गम्प की रीमेक है. आमिर फिल्म में एक सिख युवक के रोल में हैं और करीना कपूर उनके अपोजिट हैं. इस तरह बॉक्स ऑफिस पर आमिर और अक्षय कुमार की टक्कर 11 अगस्त को देखने को मिलेगी. 

इसे भी देखें : विवेक ओबेरॉय को मुंबई में किया स्‍पॉट, पैपराजी को दिए पोज

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?