आमिर खान को 60वें जन्मदिन पर मिलेगा बड़ा तोहफा, 'स्पेशल फिल्म फेस्टिवल' से किया जाएगा सम्मानित

अभिनेता आमिर खान को उनके 60वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए एक स्पेशल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आमिर खान को 60वें जन्मदिन पर किया जाएगा सम्मानित
नई दिल्ली:

अभिनेता आमिर खान को उनके 60वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए एक स्पेशल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा. इस समारोह में उनकी प्रतिष्ठित फिल्में दिखाई जाएंगी, जिसमें इंडस्ट्री में उनकी विरासत और शानदार फिल्मी सफर का जश्न मनाया जाएगा. पीवीआर आईनॉक्स आमिर खान के भारतीय सिनेमा में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान का जश्न मनाने के लिए एक स्पेशल फिल्म फेस्टिवल 'आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' पेश करेगा.

पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय बिजली ने आमिर के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा, "हमें भारतीय सिनेमा के गाइड आमिर खान का सम्मान करते हुए खुशी हो रही है. उन्होंने कभी भी साहसी पटकथाओं से परहेज नहीं किया और फिल्म इंडस्ट्री को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई".

उन्होंने आगे कहा, "3 इडियट्स देखने से हमें सफलता से अधिक एक्सीलेंस का पीछा करने के महत्व का एहसास हुआ, कुछ ऐसा जो हमेशा आमिर के सिद्धांत का मूल रहा है. आमिर खान की फिल्मों ने ना केवल एक मजबूत मैसेज दिए हैं, बल्कि बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड भी तोड़े हैं और ऐसे मानक स्थापित किए हैं, जिनकी बराबरी बहुत कम लोग कर सकते हैं".

Advertisement

आमिर खान 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन मनाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अवसर पर वह एक भव्य और सितारों से सजी पार्टी का आयोजन करेंगे. खान के जश्न की गेस्ट लिस्ट में उनके करीबी दोस्त सलमान खान और शाहरुख खान के साथ-साथ दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और करीना कपूर खान, ऋतिक रोशन, रानी मुखर्जी, सैफ अली खान और शबाना आजमी जैसे कलाकार भी शामिल हैं. यह पहली बार होगा जब आमिर इतने बड़े पैमाने पर जश्न मनाएंगे. अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया था, "आमिर खुशी महसूस कर रहे हैं. वह अपनी खुशी उन सभी के साथ साझा करना चाहते हैं, जो उनकी यात्रा का हिस्सा रहे हैं."

Advertisement

हाल ही में आमिर खान मुंबई में फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए थे. आमिर के साथ उनकी पूर्व पत्नी किरण राव और आदित्य लाखिया भी मौजूद थे, साथ ही ‘लगान' की मुख्य अभिनेत्री ग्रेसी सिंह भी दिखी थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Trafficking पर NDTV की मुहिम: शहरों में फैला है गिरोह, बच्चों को बचाइए | Khabron Ki Khabar