आमिर खान के इस कोस्टार के पास कभी रेल की टिकट के लिए नहीं थे 10 रुपये, हालात से परेशान कमाने के लिए चला गया था कनाडा

विपिन ने बताया, कनाडा में एक समय मैंने एक आयरिश रेस्त्रां में काम किया. यहां मैं कच्चा मांस धोया और काटा करता था जबकि मैं वेजिटेरियन हूं...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आमिर खान के कोस्टार इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बेले कई पापड़
Social Media
नई दिल्ली:

विपिन शर्मा की गिनती हिन्दी सिनेमा के चुनिंदा मेथड एक्टर्स में होती है. उन्होंने कमर्शियल और नॉन-कमर्शियल, दोनों ही तरह की फिल्मों में बखूबी काम किया है. विपिन की शुरुआत साल 1989 में दूरदर्शन के पॉपुलर टीवी शो भारत एक खोज से हुई थी. आज हम उन्हें तारे जमीन पर में दर्शील सफारी के स्ट्रिक्ट पापा के रूप में पहचानते हैं. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के ग्रैजूएट विपिन एक समय पर एक्टिंग छोड़कर कनाडा जाकर वहां के हरे-भरे एनवाइयरमेंट में सेटल जो जाना चाहते थे. स्ट्रगल के दौर में एक एक्टिंग वर्कशॉप से पहले क्या कुछ झेला ये किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

द लल्लनटॉप के साथ हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान विपिन ने अपनी पास्ट लाइफ के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि बेहतर जिंदगी के लिए वो कनाडा चले गए थे लेकिन एक वर्कशॉप ने उनकी जिंदगी बदल दी. उन्होंने कहा, 'कनाडा में एक वर्कशॉप के बाद मुझे अहसास हुआ कि मेरी जिंदगी में एक्टिंग के अलावा और कुछ भी नहीं है. मैं कुछ और नहीं कर सकता. तो मैंने अपना सारा सड़क टोरंटो की एक सड़क पर फेंका, इंडिया की एक टिकट खरीदी और वापस लौट आया.'

विपिन ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने कनाडा जाने का फैसला क्यों किया था. उन्होंने कहा, मैं बिल्कुल भी खुश और संतुष्ट नहीं था. बहस में उलझ जाती थी. ट्रेन में रिजर्वेशन के लिए रिश्वत देना मुझे बिल्कुल पसंद नहीं था. मेरे अंदर बहुत गुस्सा था. मैं सोच में पड़ जाता था कि समाज ऐसा क्यों है. मैं बागी किस्म का था. मैंने एक बार ट्रेन में इमरजेंसी चेन खींची थी, मुझे यह कहकर किसी स्टेशन पर उतार दिया गया कि जब तुम्हारे पास स्लीपर बर्थ की टिकट खरीदने के लिए 10 रुपये नहीं हैं तो तुम ट्रेन से सफर करना डिजर्व नहीं करते.

वेजिटेरियन होते हुए काटा मास

विपिन ने बताया, कनाडा में एक समय मैंने एक आयरिश रेस्त्रां में काम किया. यहां मैं कच्चा मांस धोया और काटा करता था जबकि मैं वेजिटेरियन हूं. उस वक्त मैं भगवान से पूछा करता था कि क्या मेरे लिए उनका यही प्लान है. इसके अगले ही दिन मुझे टोरंटो के एक बड़े चैनल में एडिटिंग जॉब मिल गई.

Featured Video Of The Day
Kanpur Blast Update: कानपुर में धमाका, साजिश का कौन आका? | Dekh Raha Hai India | NDTV India