Aamir Khan हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, घर पर ही हैं क्वारंटीन

आमिर खान (Aamir Khan) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित होने के कारण आमिर खान घर पर ही सेल्फ क्वारंटीन हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आमिर खान (Aamir Khan) हुए कोरोना वायरस से संक्रमित
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट यानी आमिर खान (Aamir Khan) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी आमिर खान के प्रवक्ता ने मीडिया को दी है. कोरोना संक्रमित होने के कारण आमिर खान घर पर ही सेल्फ क्वारंटीन हैं. वह कोरोना से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का भी पालन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी और उनके संपर्क में आए सभी लोगों को भी अपना कोरोना वायरस टेस्ट कराने, साथ ही खुद को क्वारंटीन करने की सलाह दी गई है. बता दें कि आमिर खान इन दिनों लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में बिजी थे और हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया को भी अलविदा कहा है.

आमिर खान (Aamir Khan) से जुड़े सूत्रों ने उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी देते हुए कहा, "आमिर खान कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. वह अपने घर पर ही सेल्फ क्वारंटीन में हैं और कोरोना से जुड़े सभी दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं. उनकी तबीयत भी अभी ठीक है. जो भी बीते कुछ दिनों में उनके संपर्क में आया है उन्हें अपना कोरोना वायरस टेस्ट करा लेना चाहिए और दिशा-निर्देशों का पालन भी करना चाहिए. आप सभी की दुआओं और चिंताओं के लिए धन्यवाद."

Advertisement

बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) ने बीते कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया को अलविदा कहा है. उन्होंने कहा कि वह सोशल मीडिया पर नहीं रहते हैं ऐसे में वह उस प्लेटफॉर्म को ही अलविदा कह रहे हैं. आमिर के करियर की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी उनके साथ मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. इसके अलावा हाल ही में आमिर खान और एली एवराम का एक गाना भी रिलीज हुआ था, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री वाकई कमाल की लग रही थी.
 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pollution से मुक्त मेघालय अब प्रदूषण की चपेट में, बढ़ते प्रदूषण से लोग परेशान | MetroNation@10