आमिर खान ने रीना दत्ता से पहली शादी को कहा जवानी का जोश, बोले- टाइमिंग गलत हो गई

इस साल मार्च में स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते की घोषणा करने वाले खान ने निष्कर्ष कहा, "मैं आज चार महीने में किसी से शादी नहीं करूंगा."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आमिर खान ने पहली शादी पर की बात
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने हाल ही में अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता के साथ अपनी शादी पर बात की. पॉडकास्ट में खुलकर बातचीत करते हुए आमिर ने साफ किया कि उन्हें शादी का नहीं, बल्कि इसकी टाइमिंग का पछतावा है. आमिर जो अब गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं, ने कहा कि रीना के साथ अपनी 16 साल की शादी खत्म होने के बाद उन्होंने बहुत कुछ सीखा. जब पॉडकास्टर राज शमनी ने पूछा कि उन्हें अपने जीवन में क्या पछतावा है, तो उन्होंने जवाब दिया, "गलतियां मैंने बहुत की हैं. एक नहीं. रीना और मैंने बहुत जल्दी शादी की थी. मैं 21 साल का था, वो 19 साल की थी. असल में, हमने उसी दिन शादी कर ली थी, जिस दिन मैं उससे कानूनी तौर पर शादी कर सकता था - 18 अप्रैल." 

खान ने कहा कि उन्होंने दत्ता से जल्दबाजी में शादी की और पीछे मुड़कर देखें तो उस समय को टाला जा सकता था. "हम एक-दूसरे को सिर्फ चार महीने से जानते थे. हमने साथ में ज्यादा समय भी नहीं बिताया था. हम एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे. हालांकि अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे लगता है कि हमें इसके बारे में सोचना चाहिए था. उस वक्त जवानी के जोश में आप बहुत सारी चीजें नहीं समझते हो" उन्होंने कहा.

हालांकि 'सितारे जमीन पर' स्टार ने कहा कि उन्हें दत्ता के साथ बिताए समय या उनकी शादी पर कोई पछतावा नहीं है. आमिर ने कहा कि वे व्यावहारिक रूप से एक साथ बड़े हुए और उन्होंने इस हर पल को इंजॉय किया. उन्होंने बताया, "मेरी रीना के साथ जिंदगी बहुत अच्छी कटी है. इसका मतलब आप ये मतलब ना निकालें कि रीना गलत थी. ये मेरा मतलब बिलकुल नहीं है. मैं ये नहीं कह रहा कि रीना एक गलती थी. समय की गलती थी. रीना एक अद्भुत इंसान हैं. हम एक साथ बड़े हुए हैं. हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. लेकिन, मुझे नहीं लगता कि किसी को इतनी कम उम्र में, घबराहट में जीवन में इतना बड़ा कदम उठाना चाहिए." 

आमिर ने कहा, "यह सिर्फ एक उदाहरण है. ईमानदारी से कहूं तो मुझे जीवन में सबसे बड़ा तोहफा - आइरा और जुनैद - मेरी शादी से मिला और मुझे रीना के साथ 16 साल बिताने का मौका मिला. आप इसे एक गलती कह सकते हैं, लेकिन मैं इसे इस तरह देखता हूं: अगर मैंने ऐसा नहीं किया होता तो मैं यहां नहीं होता" उन्होंने कहा.

इस साल मार्च में स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते की घोषणा करने वाले खान ने निष्कर्ष कहा, "मैं आज चार महीने में किसी से शादी नहीं करूंगा. मैंने उन दिनों कभी थेरेपी नहीं ली. अब मैं रेड फ्लैग देख सकता हूं और आत्म-चिंतन कर सकता हूं."

Featured Video Of The Day
Moradabad Tamancha Dance Viral Video: तमंचा लहराकर फायर...दबंगई की अब पुलिस देगी सजा | UP News