18 साल पहले फना में बना आमिर खान का बेटा, अब इतना हैंडसम हो गया है ये क्यूट बच्चा, पर्सनैलिटी देख कहेंगे ये तो हीरो निकला

आज हम आपको उस बच्चे से मिलवाने वाले हैं जिसने आमिर खान की फना में उनके बेटे का रोल किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फना में अली हाजी, आमिर खान और काजोल
नई दिल्ली:

आज हम आपको हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक क्यूट चाइल्ड आर्टिस्ट से मिलवाने वाले हैं. इसने आमिर खान से लेकर सलमान खान तक के साथ काम किया है. मामूम चेहरा देखकर आप समझ गए होंगे कि ये कौन हैं. ये हैं फना में काजोल और आमिर के बेटे बने रेहान. साल 2006 में आई फना में अली को काजोल और आमिर जैसे बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. इसके बाद साल 2007 में अली सलमान खान के साथ पार्टनर में नजर आए. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अली ने बहुत शानदार काम किया. उनकी मासूमियत और प्यारा चेहरा देखकर हर कोई उनका फैन हो जाता था. खासतौर से स्टार्स के साथ उनकी केमिस्ट्री बड़ी ही नैचुरल लगती थी. यही वजह है कि उन्हें बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला.

अली हाजी का फिल्मी करियर

हाजी ने 100 से ज्यादा टीवी कमर्शियल में काम किया है. उनकी पहली फिल्म फैमिली थी. इसमें वो अमिताभ बच्चन के पोते के रोल में थे लेकिन इस फिल्म के लिए उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया था. फिल्म नोबेलमैन के लिए उन्हें न्यू यॉर्क फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट चाइल्ड एक्टर का अवॉर्ड मिला था. साल 2019 में वो ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' में सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे. अभी वो फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अलग अलग प्रोजेक्ट्स में हाथ आजमाते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement

एक्टर ही नहीं डायरेक्टर भी हैं अली हाजी

24 साल के अली केवल एक्टिंग ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्शन की कुर्सी भी संभाल चुके हैं. बतौर डायरेक्टर उन्होंने बॉम्बे ब्लिट्ज, नैना दा क्या कसूर, #Goals जैसी कुछ शॉर्ट फिल्म बनाई हैं. इसके अलावा वो मीका सिंह के गाने छोरी को भी डायरेक्ट कर चुके हैं. अली #Justiceforgoodcontent नाम की एक फीचर फिल्म भी डायरेक्ट कर चुके हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, Gurdaspur थाने पर हाल में फेंका था बम | BREAKING