आमिर खान ने अपनी फिल्म का गाना 'आए हो मेरी जिंदगी में' गाकर लूट ली महफिल, कार्तिक आर्यन के साथ भोपाल में शादी में किया डांस

आमिर खान को हाल ही में अपनी एक्स वाइफ और फिल्म निर्माता किरण राव के साथ भोपाल में एक शादी में पहुंचे. जहां उन्होंने कार्तिक आर्यन के साथ डांस किया और अपनी फिल्म का गाना गाया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आमिर खान ने शादी में गाया गाना
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को हाल ही में अपनी एक्स वाइफ और फिल्म निर्माता किरण राव के साथ भोपाल में एक शादी में देखे गए. राजनेता और कांग्रेस सदस्य सचिन पायलट, अभिनेता कार्तिक आर्यन और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. शादी कब हुई, यह स्पष्ट नहीं है. हालांकि तस्वीरों और वीडियो में एक्टर सफेद बाल और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. इस वेडिंग इवेंट में सुपरस्टार आमिर खान ने गाना भी गाया. वायरल हो रहे वीडियो में आमिर खान को गाना गाते हुए सुना जा सकता है.

वीडियो में आमिर खान ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं. वह एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ स्टेज शेयर करते नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में वे कार्तिक आर्यन संग अपनी फिल्म 3 इडियट्स के गाने ‘जुबी डुबी जुबी डुबी' पर डांस कर रहे हैं. वहीं एक दूसरे वीडियो में वह अपनी हिट फिल्म राजा हिंदुस्तानी का गाना ‘आए हो मेरी जिंदगी में तुम बहार बन के' गाते नजर आ रहे हैं. यह गाना एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और आमिर खान पर फिल्माया गया था. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और आमिर खान को गाते हुए  लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 

बता दें कि आमिर खान ने पहले ही कहा था कि वह अपने परिवार और प्रियजनों के साथ अधिक समय बिताने के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं. आमिर के तीन बच्चे हैं. पहली पत्नी रीना दत्ता से आइरा और जुनैद खान, और दूसरी पत्नी किरण राव से आजाद राव खान. एक्टर ने कहा था, “मैं कुछ नहीं कर रहा हूं. पिछले कई सालों से मैं लगातार काम कर रहा हूं इसलिए अभी कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहता हूं.
 

Featured Video Of The Day
Gaza Peace Plan का दुश्मन Israel? | Erdogan के बयान से मचा हड़कंप | Hamas Peace Talks | Trump | Egypt