आमिर खान को अभी से सताने लगा है कल का डर ! बोले लोग धीरे धीरे मुझे, शाहरुख और सलमान को...

आमिर खान ने इंडस्ट्री के तीन खानों को लेकर एक बेहद चौंकाने वाली बात कही है. ये बात सुनकर फैन्स को दुख जरूर होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आमिर खान ने खान्स को लेकर कही बड़ी बात
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के खान - आमिर, सलमान और शाहरुख बेशक इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि आमिर खान इस सोच को नहीं मानते. सुपरस्टार ने हाल ही में बताया कि खान तिकड़ी "आखिरी सितारे" नहीं हैं. इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा, "हर पीढ़ी पिछली पीढ़ी से बेहतर है. उनके पास हमारा एक्सपीरियंस है. यह पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी सभी समान रूप से बड़े सितारे बनेंगे पर मुझे नहीं लगता कि इसके बाद कोई स्टार नहीं होगा. 'हम आखिरी सितारे हैं' ऐसा कुछ नहीं है. हमारे बाद बहुत आएंगे."

आमिर खान ने स्टारडम की पल पल बदलती फितरत पर अपना विजन भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि लोग समय के साथ धीरे-धीरे उन्हें, सलमान खान और शाहरुख खान को भूल जाएंगे. उन्होंने आगे कहा, "हम गिनती में भी नहीं रहेंगे. आप लोग भूल जाओगे. जमाना आगे चलता है. यही तो दुनिया की रीत है. ब्रह्मा, विष्णु, महेश. महेश इस चीज का खयाल करते हैं कि विनाश हो और फिर आप सब कुछ भूल जाते हैं."

आमिर खान ने शेयर किया कि उन्होंने, शाहरुख खान और सलमान खान ने एक साथ फिल्म करने के विचार पर चर्चा की है. वे तीनों बस सही स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं. एक्टर ने मजाक में यह भी कहा कि भले ही फिल्म बहुत अच्छी ना हो लेकिन फैन्स तीनों खान को स्क्रीन शेयर करते देखना पसंद करेंगे.

Advertisement

आमिर खान ने 14 मार्च को अपने मुंबई में एक जश्न के साथ अपना 60वां जन्मदिन मनाया. सलमान खान और शाहरुख खान उन खास मेहमानों में शामिल थे जो इस पार्टी में शामिल हुए. काम की बात करें तो आमिर खान अपनी 2007 की हिट फिल्म तारे जमीन पर की सीक्वल सीतारे जमीन पर की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच, सलमान खान की फिल्म सिकंदर, जिसमें रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं, 30 मार्च को सिनेमाघरों में आने वाली है. शाहरुख खान की बात करें तो वह अगली बार सुजॉय घोष की फिल्म किंग में नजर आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire के बाद Indian Air Force का बड़ा बयान, कहा- Operation जारी | Breaking News