फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल बिताने के बाद आज बोले आमिर खान, अगर तब समझौता कर लिया होता तो...

आमिर खान के फिल्मी करियर को तीस साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर उन्होंने अपने करियर के एक मंत्र का खुलासा किया जिसने उन्हें आज इस मुकाम पर पहुंचाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आमिर ने बताया अपने करियर का मंत्र
Social Media
नई दिल्ली:

आमिर खान अपने करियर के शानदार तीस साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने अपने करियर से जुड़े कई खुलासे किए साथ ही साथ अपने करियर के दौरान अपनाया एक उसूल भी बताया जिस पर वो आज तक यकीन करते हैं. आमिर ने बताया कि उस वक्त भी मैं वैसा ही था और आज तक उसी तरह काम कर रहा हूं. आमिर ने कहा, मेरे सबसे बुरे समय में भी मेरे पास 'नहीं' कहने की हिम्मत थी. इसलिए मैं अब तक इस तरह ही व्यवहार करता हूं. अगर मैंने उस दिन समझौता कर लिया होता तो मेरा पूरा करियर समझौतों की एक सीरीज बन जाता.

आमिर ने कहा, मुझे जिंदगी के सबसे बुरे समय में महेश भट्ट की एक फिल्म मिली. लेकिन मुझे वह फिल्म पसंद नहीं आई. मैंने हिम्मत करके महेश भट्ट को यह बात बताई. उन्होंने कहा, मुझे कहानियां सुनना बहुत पसंद था. जब मैं 5 साल का था, जब भी कोई मेरे पिता को कहानियां, कॉन्सेप्ट या पूरी स्क्रिप्ट सुनाने आता था तो मैं पर्दों के पीछे छिप जाता था और कहानियां सुनता था. मेरे पिता को भी एहसास हो गया था कि मैं पीछे छिप जाता हूं. कुछ समय बाद वो मुझे सामने बैठाने लगे. मुझसे मेरा खयाल भी पूछा जाने लगे. मेरी मां मुझसे पूछा करती थी कि क्या मैं उस दिन फिल्म की कहानी सुनने के लिए फ्री हूं या नहीं. मैंने कभी फिल्मों को एक्टर के तौर पर नहीं सोचा. मैं फिल्मों को इस तरह सुनता था कि वे फिल्म के तौर पर कैसी होंगी.

Featured Video Of The Day
Tejashwi Yadav Press Conference: महिलाओं के लिए तेजस्वी ने की वादों की बौछार | Bihar Elections 2025