एक्टिंग में वापसी को लेकर 'सलाम वेंकी' के प्रीमियर पर बोले आमिर खान, मैं अभी फैमिली को टाइम दे रहा हूं

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपने एक्टिंग करियर से ब्रेक लेने की खबर के कारण सुर्खियों में छाए हुए हैं. हालांकि वह फिल्म सलाम वेंकी में एक कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं. लेकिन फैंस उनके आगे के एक्टिंग प्लान्स के बारे में जानने के लिए बेताब हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
एक्टिंग की दुनिया में वापसी पर बोले आमिर खान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपने एक्टिंग करियर से ब्रेक लेने की खबर के कारण सुर्खियों में छाए हुए हैं. हालांकि वह फिल्म सलाम वेंकी में एक कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं. लेकिन फैंस उनके आगे के एक्टिंग प्लान्स के बारे में जानने के लिए बेताब हैं. इसी बीच फिल्म के प्रीमियर पर पहुंचे आमिर खान ने एक्टिंग की दुनिया में वापसी को लेकर कुछ बातें कही हैं. वहीं एक्टर कब बड़ी स्क्रीन पर नजर आएंगे इससे जुड़ी बातें भी मीडिया के सामने शेयर की हैं.

एक्टिंग में वापसी करने पर कही ये बात

सलाम वेंकी के प्रीमियर में पहुंचे एक्टिंग से ब्रेक ले चुके आमिर खान ने खुलासा किया कि वह कब फिल्मी दुनिया में वापसी कब करेंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक्टर ने प्रीमियर पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैं कुछ नहीं कर रहा हूं. मैं लंबे समय से काम कर रहा हूं, इसलिए अब परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं. पानी फाउंडेशन पर काम चल रहा है और अन्य चीजें भी हैं. मैं एक साल बाद एक्टिंग में वापसी करूंगा. लेकिन आप मुझे इस फिल्म सलाम वेंकी में एक छोटी सी भूमिका में देख सकते हैं"

Advertisement

सलाम वेंकी में किरदार को लेकर कही ये बात

Advertisement

लीड रोल करने वाले एक्ट्रेस काजोल और विशाल जेठवा, रेवती की फिल्म सलाम वेंकी में आमिर खान कैमियो रोल में नजर आए हैं. वहीं यह फिल्म आज यानी 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ गई है. पीटीआई के हवाले से, इसी फिल्म को लेकर एक्टर आमिर खान ने कहा, "मुझे खुशी है कि रेवती ने मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका दिया. यह एक सच्ची कहानी है. वेंकी कुछ साल पहले जिंदा थे. उनकी मां सुजाता और उनकी कहानी बहुत प्रेरणादायक है. मुझे बहुत खुशी हुई कि रेवती ने इस पर एक फिल्म बनाई. यह फिल्म बहुत खूबसूरत है. हर कलाकार ने बहुत अच्छा काम किया है. मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, " ने अभिनेता के हवाले से कहा.

Advertisement

बता दें, एक्टर आमिर खान को आखिरी बार करीना कपूर के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. हालांकि फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पौंस नहीं मिला था. लेकिन फैंस उनकी एक्टिंग से खुश हुए थे. लेकिन कुछ दिनों पहले एक्टर के एक्टिंग ब्रेक लेने की खबर से फैंस परेशान हो गए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: ट्रंप के कुर्सी पर बैठते ही दुनिया में क्या बदलाव होगा? | NDTV India