आमिर खान ने किया खुलासा- बताया क्यों है तारे जमीन पर उनके दिल के सबसे करीब!

आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म सितारे ज़मीन पर का नया पोस्टर हाल ही में सामने आया है, और इसने दर्शकों में खासा एक्साइटमेंट भर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आमिर के दिल के सबसे करीब है यह फिल्म
नई दिल्ली:

आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म सितारे ज़मीन पर का नया पोस्टर हाल ही में सामने आया है, और इसने दर्शकों में खासा एक्साइटमेंट भर दिया है. खुशी से भरा हुआ ये पोस्टर यह भी बता रहा है कि आमिर खान प्रोडक्शंस 10 नए कलाकारों को लॉन्च कर रहा है. ये नए चेहरे हैं- अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, समवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा, और सिमरन मंगेशकर. दिलचस्प बात ये है कि सुपरस्टार आमिर खान ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि उनकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है, तो उन्होंने तारे जमीन पर का नाम लिया.

सितारे जमीन पर 2007 में आई सुपरहिट फिल्म तारे जमीन पर का आध्यात्मिक सिक्वल है. इस फिल्म में ईशान नाम का 8 साल का बच्चा दिखाया गया था, जो आर्ट में बहुत अच्छा था, लेकिन उसे डिस्लेक्सिया (लिखाई और पढ़ाई में दिक्कत) था. उसकी इस परेशानी को उसके नए टीचर निकुम्भ भैया समझते हैं और फिर उनका प्यार और मदद ईशान की जिंदगी बदल देता है. यह फिल्म दर्शकों के दिल में गहरी जगह बना गई थी और आज भी ये फिल्म खास है. दरअसल, यह फिल्म आमिर खान के दिल के बहुत करीब है.

जब इस बारे में बात की गई, तो सुपरस्टार ने कहा, "मैंने कई फिल्में की हैं जो मेरे दिल के करीब हैं. लगान भी बहुत करीब है, दंगल भी बहुत करीब है. लेकिन अगर मुझे एक फिल्म चुननी हो, तो मैं कहूंगा तारे ज़मीन पर. इसका कारण ये है कि ये फिल्म समाज पर गहरा प्रभाव डालने वाली थी. और पूरे देश में इसने माता-पिता और बच्चों पर असर डाला. माता-पिता इस बारे में ज्यादा संवेदनशील हो गए कि उन्हें अपने बच्चों को कैसे पालना चाहिए, और ये फिल्म बच्चों, पेरेंटिंग और माता-पिता पर गहरा असर डालने वाली थी."

इस फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है, जो पहले शुभ मंगल सावधान जैसी सामाजिक रुकावटों को तोड़ने वाली हिट फिल्म भी बना चुके हैं. उन्होंने ऑन ए क्वेस्ट नाम की फिल्म भी प्रोड्यूस और डायरेक्ट की थी, जो स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती की बायोपिक है, वही गुरु जिन्होंने चिन्मय मिशन की नींव रखने की प्रेरणा दी थी. प्रसन्ना हमेशा से ही सोचने पर मजबूर करने वाला और दिल को छू लेने वाला सिनेमा बनाते आए हैं.

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी सितारे ज़मीन पर में आमिर खान और जेनेलिया डिसूज़ा अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूज़िक दिया है शंकर-एहसान लॉय ने. इसकी स्क्रिप्ट दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है. फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने प्रोड्यूस किया है, जबकि रवि भगचंदका भी प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हैं. आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
भारत ने फिर लगाई लंबी छलांग, IDWS का सफल परीक्षण | Breaking News | DRDO | Indian Defence
Topics mentioned in this article