'शाहरुख-सलमान मेरा करियर खत्म करना चाहते थे', आमिर खान ने क्यों कहा ऐसा? ब्लॉकबस्टर दंगल से है कनेक्शन

आमिर ने दंगल से जुड़ा एक किस्सा साझा किया और कबूल किया कि उन्होंने शुरू में फिल्म को अस्वीकार कर दिया था. आमिर को लगा था कि सलमान शाहरुख उनका करियर खत्म करना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दंगल की कहानी सुन डर गए थे आमिर खान
नई दिल्ली:

2016 में रिलीज हुई दंगल आमिर खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. महावीर सिंह फोगट और उनकी बेटियों पर बेस्ड इस स्पोर्ट्स ड्रामा को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. दंगल को आज भी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी पर बनी सबसे बेहतरीन बायोपिक में से एक माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमिर निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म में काम करने के लिए तैयार नहीं थे? क्या थी वजह चलिए बताते हैं.

हाल ही में जस्ट टू फ़िल्मी के साथ पॉडकास्ट में आमिर से पूछा गया कि क्या उनकी फिल्में दर्शकों की पसंद से प्रभावित होती हैं. एक्टर ने जवाब दिया कि उन्होंने हमेशा अपने विजन का पालन किया और ऐसी फिल्में बनाईं, जो वह अपने दर्शकों तक पहुंचाना चाहते थे. उन्होंने बताया कि अगर वह दर्शकों की पसंद का पालन करते तो वह लगान, पीपली लाइव और दंगल जैसी फिल्में नहीं बनाते.

दंगल में काम नहीं करना चाहते थे आमिर खान

आमिर ने दंगल से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया और कबूल किया कि उन्होंने शुरू में फिल्म को अस्वीकार कर दिया था. आमिर को कहानी पसंद आई, लेकिन वह 15 साल बाद यह फिल्म करना चाहते थे. इस पर बात करते हुए आमिर ने कहा, "मुझे कहानी बहुत अच्छी लगी, लेकिन उस समय, मैंने धूम 3 पूरी की थी, और मैं शानदार दिख रहा था, अपनी उम्र से आधा. मैं ऐसी भूमिका निभाने के लिए उत्सुक नहीं था, जिसमें मैं 60 वर्षीय, मध्यम वर्गीय व्यक्ति, चार बच्चों के पिता की भूमिका निभाऊं. मैंने सोचा कि 'यह मेरी असलियत दर्शकों को दिखा दे.'

आमिर ने आगे मजाक में कहा कि एक बार उन्होंने सोचा कि शाहरुख खान और सलमान खान ने निर्देशक को उनका करियर खत्म करने के लिए भेजा था.  उन्होंने कहा, "मुझे लगा ये सलमान या शाहरुख के लोग हैं, जो मुझे बाहर करना चाहते हैं. आमिर ने यह भी बताया कि नितेश तिवारी सिर्फ उन्हें लेकर दंगल बनाना चाहते थे. जब आमिर ने उनसे 10-15 साल इंतजार करने को कहा, तो तिवारी मान गए और वादा किया कि वे सिर्फ उन्हें लेकर दंगल बनाएंगे.

दंगल के रिकॉर्ड

एक्टर ने दंगल करने के लिए क्यों हामी भरी आमिर खान ने बताया कि उन्हें कहानी बहुत पसंद आई और वे इससे बाहर नहीं निकल पाए. उन्होंने कहा, "मुझे कहानी इतनी अच्छी लगी कि मैं इसे जाने नहीं दे सकता. मैंने सोच लिया कि ये कहानी बता के रहूंगा, भले करियर बर्बाद क्यों न हो." बाकी जो है, वह इतिहास है. दंगल न केवल 2016 में सबसे बड़ी भारतीय ब्लॉकबस्टर बन गई, बल्कि यह अभी भी चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी हुई है. एकमात्र भारतीय फिल्म जिसने दुनिया भर में 2000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Case: Major Gaurav Arya ने 'आतंक' की खोली पोल ! Maulana | Mic On Hai | Sucherita Kukreti