आमिर खान ने किया खुलासा, कैसे मीडिया से छुपाया नई गर्लफ्रेंड से रिश्ता, मैं गौरी के साथ बैंगलोर...

आमिर खान ने मुंबई के एक होटल में मीट एंड ग्रीट में अपनी  गर्लफ्रेंड को मीडिया से मिलवाया. वहां, एक्टर  ने मीडिया के साथ मजाक में कहा, "देखा कुछ भी पता नहीं चलने दिया मैंने तुम लोगों को."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गौरी से आमिर ने कैसे छुपाया रिश्ता
नई दिल्ली:


आमिर खान ने अपने जन्मदिन पर खुलासा किया कि वह गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं, लेकिन सबसे के लिए हैरानी की बात ये थी कि दोनों 18 महीने से साथ हैं और किसी को भनक भी नहीं लगी.  आमिर के इंडस्ट्री से बाहर किसी को डेट करने की अफवाहें और खबरें थीं, लेकिन 18 महीने तक किसी फिल्म स्टार्स ने किसी को डेट किया और किसी को पता नहीं चला. आमिर खान ने मुंबई के एक होटल में मीट एंड ग्रीट में अपनी  गर्लफ्रेंड को मीडिया से मिलवाया. वहां, एक्टर  ने मीडिया के साथ मजाक में कहा, "देखा कुछ भी पता नहीं चलने दिया मैंने तुम लोगों को." लेकिन उन्होंने ऐसा कैसे किया? आमिर ने खुद मीडिया से बातचीत में इसका खुलासा किया. एक्टर ने कहा, "एक तो वह बैंगलोर में रहती है या हाल तक वहीं रहती थी. इसलिए, मैं उससे मिलने के लिए फ्लाइट लेता था और वहां मीडिया कम होती है. इसलिए हम रडार में नहीं थे. 

लेकिन जब गौरी मुंबई आईं तो मैंने  उन्हें अपने परिवार और बच्चों से भी मिलवाया.  इस पर आमिर ने दूसरे खानों मजाक करते हुए कहा, "मेरे घर पर फ़ोकस थोड़ा कम है. आप लोग चीज़ें मिस कर देते हो." जब उनसे पूछा गया कि उन्हें अब अपने रिश्ते के बारे में सार्वजनिक रूप से क्यों बताना पड़ा, तो उन्होंने कहा, "अब हम कमिटेड हैं और हमें लगा कि हम एक-दूसरे के लिए इतने सुरक्षित हैं कि हम आप लोगों को बता सकें. और यह बेहतर है, अब मुझे कुछ भी छुपाना नहीं पड़ेगा."

गौरी स्प्रैट कौन हैं?
गौरी बैंगलोर की रहने वाली हैं. बैंगलोर में एक सैलून की मालिक रीता स्प्रैट की बेटी गौरी ने अपना पूरा जीवन वहीं बिताया है. उनकी लिंक्डइन प्रोफ़ाइल कहती है कि वह वर्तमान में मुंबई में एक बीब्लंट सैलून भी चला रही हैं. गौरी का एक छह साल का बेटा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Saudi Visit: Jeddah Airport पर 21 तोपों की सलामी, F-15 का सुरक्षा घेरा | News Headquarter