क्या आपने आमिर खान की बहन को देखा? शाहरुख,अक्षय के साथ कर चुकी हैं काम, एक्टिंग ही नहीं, हिट फिल्में कर चुकी हैं प्रोड्यूस

फिल्म पठान में आमिर खान की बहन ने शाहरुख खान के सामने अहम रोल प्ले किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आमिर की बहन इस फिल्म में बन चुकी हैं शाहरुख खान की मां

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने साल 2023 में गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म पठान से कमबैक किया था. किंग खान के करियर को दोबारा हवा देने में पठान का बहुत योगदान है. इससे पहले शाहरुख खान फ्लॉप चल रहे थे. साल 2023 में पठान के साथ-साथ फिल्म जवान और डंकी भी हिट हुई थी. बात करें पठान की तो यह एक मास एक्शन फिल्म थी, जिसमें जॉन अब्राहम विलेन के रोल में थे. बतौर लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को शाहरुख खान के अपोजिट देखा गया था. फिल्म में सलमान खान का एक्शन कैमियो भी था, जिसने थिएटर में धूम मचा दी थी. फिल्म पठान में एक कैरेक्टर और था, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं.

'पठान' की मां बनीं आमिर खान की बहन
दरअसल, फिल्म पठान से आमिर खान का भी खास कनेक्शन था. इस फिल्म में आमिर खान की बहन निखत खान ने भी अहम भूमिका निभाई थी. निखत फिल्म में शाहरुख खान की मुंहबोली मां के रोल में थीं और एक सीन में वह शाहरुख को ताबीज बांध उन्हें पठान का नाम देती हैं. फिल्म का यह इमोशनल सीन है, जिसे देख दर्शकों की आंखों में आंसू आ जाते हैं. गौरतलब है कि फिल्म देखने के कई समय बाद तक भी लोगों को पता ही नहीं था कि फिल्म में शाहरुख की मां का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस आखिरकार कौन हैं.वहीं, कॉमेडी के सरताज कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में पहुंचे आमिर खान ने भी इसका खुलासा किया था.
 

आमिर खान की बहन

आमिर खान ने कपिल शर्मा से कहा, 'आपने फिल्म पठान देखी होगी, फिल्म में एक सीन था, जिसमें एक औरत शाहरुख खान को ताबीज बांधती है और कहती है कि आज से तुम पठान हो, वो मेरी बहन है भाई, निखत'. आमिर खान ने बताया कि उनकी दो बहने हैं और निखत उनसे बड़ी हैं. निखत के बारे में बता दें उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल (2019) में भी काम किया था. इसके अलावा वह स्टार प्लस के शो बन्नी चाऊ होम डिलीवरी में भी दिखी हैं. तान्हाजी और सांड की आंख में भी वह अभिनय कर चुकी हैं. बतौर प्रोड्यूसर वह लगान, हम हैं राही प्यार के और तुम मेरे हो पर पैसा लगा चुकी हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: टूटी सड़क, रास्तों पर बस दलदल..बुरी तरह से फंसी Ambulance, करना पड़ा Rescue