आमिर खान ने किया खुलासा, लड़की ने किया रिजेक्ट तो मुंडा लिया सिर, एक्स वाइफ रीना को शादी से पहले लिखा था खून से खत

आमिर खान ने कहा, "बहुत से लोग सोचते हैं कि मैंने फिल्म के लिए अपना सिर मुंडाया, जबकि वास्तव में मैंने किसी और कारण से अपना सिर मुंडाया. मैंने एक लड़की खो दिया, जिसे मैं प्यार करता था. एक दिन उसने मुझसे कहा, वह मुझे प्यार नहीं करती. रिएक्शन में मैं गया और अपना सिर मुंडवा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
लड़की ने रिजेक्ट किया तो आमिर खान ने मुड़ा लिया था सिर
नई दिल्ली:

आमिर खान ने एक बार स्वीकार किया था कि वह प्यार की गहराईयों में पड़ जाते हैं. उन्होंने बताया था कि एक लड़की ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था, तब उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था. आमिर ने कहा कि जहां कई लोगों का मानना था कि उन्होंने इसे एक फिल्म के लिए किया था, लेकिन यह वास्तव में एक लड़की को खोने के बाद उनका बचकाना रिएक्शन था. उस लड़की को वह बेहद प्यार करते थे. आमिर खान अगली बार लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे. 

आमिर खान एक शानदार एक्टर हैं और उन्होंने फिल्मों में हर तरह का रोल किया है. यादों की बारात और बाल कलाकार के रूप में करियर की शुरू करने के बाद आमिर खान ने बड़े होने के बाद 1984 में फिल्म होली में नजर आए. अपनी एक फिल्म में वह कटे बालों में नजर आए थे, तब लोगों को लगा था उन्होंने ऐसा फिल्म के लिए किया है, लेकिन बाद में आमिर ने सिमी गरेवाल के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने निर्देशक केतन मेहता को भी बाल कटवाने के बाद हैरान कर दिया था.

उन्होंने कहा, "बहुत से लोग सोचते हैं कि मैंने फिल्म के लिए अपना सिर मुंडाया, जबकि वास्तव में मैंने किसी और कारण से अपना सिर मुंडाया. मैंने एक लड़की खो दिया, जिसे मैं प्यार करता था. मेरा मतलब है कि एक दिन उसने मुझसे कहा कि वह मुझे प्यार नहीं करती. इसके रिएक्शन में मैं गया और अपना सिर मुंडवा लिया. यह काफी बचकाना था. जब केतन ने मुझे मुझसे मिलने के लिए बुलाया, तो मैं उनसे मिलने गया और उन्होंने देखते ही कहा 'आपके बाल कहां हैं.'

Advertisement

आमिर ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने शादी से पहले अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता को खून से एक पत्र लिखा था और वह उनके इस हरकत से परेशान हो गई थी. आमिर अगली बार टॉम हैंक्स की हॉलीवुड हिट फॉरेस्ट गंप की रीमेक लाल सिंह चड्ढा में एक सिख व्यक्ति के रोल में नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ करीना कपूर भी हैं. 

Advertisement

इसे भी देखें : सिद्धू मूसेवाला की हत्या से कुछ मिनट पहले का CCTV फुटेज आया सामने

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Car Fire: दिल्ली में आग का गोला बन गई कार...ड्राइवर का क्या हुआ? | News Headquarter