बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ी और इतिहास रच दिया. इनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जिन्हें पहले किसी और स्टार को ऑफर किया गया था और उसके ठुकराए जाने के बाद किसी दूसरे हीरो ने लीड किरदार निभाया. जिसके बाद फिल्म सुपरहिट साबित हुई. ऐसी ही एक फिल्म बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने भी की थी, जिसे उनके करियर की सबसे हिट फिल्मों में गिना जाता है. इस फिल्म का नाम था 'हम आपके हैं कौन', जिसे सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया था. फिल्म ने रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर धुआं उड़ा दिया था.
आमिर को ऑफर हुआ था रोल
दरअसल फिल्म के लिए पहले मेकर्स की पहली पसंद सलमान खान नहीं थे. इस फिल्म को पहले आमिर खान को ऑफर किया गया था. लेकिन उन्होंने फिल्म को ठुकरा दिया. बताया गया कि आमिर को फिल्म की स्क्रिप्ट ठीक नहीं लगी थी. इसके बाद सलमान खान को अप्रोच किया गया और वो इसके लिए तैयार हो गए. फिल्म में सलमान खान के साथ माधुरी दीक्षित को लीड रोल में लिया गया. जब फिल्म रिलीज हुई तो लोगों ने इसे खूब पसंद किया और इसने नए कीर्तिमान बना दिए.
मेकर्स हुए मालामाल
फिल्म का बजट करीब 6 करोड़ रुपये का था, लेकिन जब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म आई तो इसने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए. फिल्म ने 120 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी. जबकि ये फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी. यानी मेकर्स इस फिल्म को बनाने के बाद मालामाल हो गए थे. फिल्म की कहानी के साथ-साथ फिल्म के गानों ने भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. आज भी इस फिल्म को काफी लोग पसंद करते हैं और इसके गाने खूब बजाए जाते हैं. इस फिल्म में कई हिट गाने थे. फिल्म ने सलमान खान के करियर को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया था.