सितारे जमीन पर की रिलीज को लेकर आमिर खान ने लिया बड़ा रिस्क, हाथ से निकले 125 करोड़!

आमिर खान के इस कदम को साहसिक भी बताया जा रहा है वहीं ये उनका ओवर कॉन्फिडेंस भी साबित हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ओटीटी पर नहीं आएगी सितारे जमीन पर!
Social Media
नई दिल्ली:

आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' साल 2025 की मचअवेटेड फिल्मों में से एक है. क्योंकि इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान लीड रोल में हैं और लाल सिंह चड्ढा के बाद वापसी कर रहे हैं. ये फिल्म 20 जून, 2025 को रिलीज होने वाली है. अब मुंबई फिल्म सर्कल में लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक आमिर ने अपनी आने वाली फिल्म को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने के लिए नेटफ्लिक्स से 125 करोड़ रुपये का बड़ा ऑफर ठुकरा दिया है.

थिएटर के एक्सपीरियंस में अपने दृढ़ विश्वास के लिए जाने जाने वाले एक्टर ने ट्रेडिशनल बड़े पर्दे पर रिलीज पर जोर दिया है और दुनिया भर में बड़े पैमाने पर रिलीज के साथ आगे बढ़ेंगे. यह साहसिक कदम सिनेमा हॉल के जादू को बनाए रखने के लिए आमिर की कमिटमेंट को दिखाता है. खासकर ऐसे समय में जब कई फिल्में ओटीटी डेब्यू का ऑप्शन चुन रही हैं.

साहसिक कदम या ओवर कॉन्फिडेंस!

यहां हम साहसिक कदम या ओवर कॉन्फिडेंस की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि अगर बिजनेस के लिहाज से देखा जाए तो इस फिल्म को लेकर अभी से कुछ भी कहना बहुत ही जल्दबाजी हो सकती है. बतौर प्रोड्यूसर आमिर खान का ध्यान बिजनेस पर भी होगा अब अगर ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाती है और लाल सिंह चड्ढा की तरह फेल साबित होती है तो ये आमिर के लिए बड़ा झटका होगा. वहीं अगर फिल्म ओटीटी पर आती तो एक फिक्स अमाउंट तो अकाउंट में आती ही लोग एक इमोशनल फिल्म को ओटीटी पर देखकर सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा करते तो इससे आगे फायदा हो सकता था. अब सब कुछ इस बात पर टिका है कि आमिर खान की फिल्म सिनेमाघरों में कैसा परफॉर्म करती है.

Featured Video Of The Day
Vaishno Devi Yatra Suspended Breaking News: वैष्णो देवी और मचैल माता यात्रा कब तक रहेगी स्थगित?