आमिर खान की ठुकराई फिल्म ने चमकाई थी सलमान खान की किस्मत, पैसों की तंगी से जूझ रहे भाईजान पर हुई थी नोटों की बरसात

सलमान खान उस खास समय में अपने करियर से जूझ रहे थे और आर्थिक तंगी का भी सामना कर रहे थे. ऐसे में उन्होंने फिल्म के लिए हामी भर दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान पैसों की तंगी से थे परेशान!
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में सक्सेस किस्मत और मेहनत दोनों पर निर्भर करती है. जहां कई एक्टर्स को बस एक ऐसी फिल्म की जरूरत होती है जो उन्हें सुपरस्टार बना दे, वहीं कई हिट फिल्मों में काम करने के बावजूद भी फ्लॉप रहते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि कोई एक्टर अपने कॉम्पिटीटर के ठुकराए गए रोल लेकर हिट हो जाता है. आज हम आपको एक ऐसी ब्लॉकबस्टर के बारे में बताएंगे जो आमिर खान और सलमान खान दोनों को ऑफर हुई थी. हम बात कर रहे हैं 1994 की सुपरहिट फिल्म हम आपके हैं कौन..! की, जिसे सूरज बड़जात्या ने लिखा और डायरेक्टर किया और राजश्री प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया.

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक हम आपके हैं कौन..! ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा बल्कि रिलीज होने के बाद सलमान खान की किस्मत भी बदल दी. यह फिल्म मॉडर्न टाइम की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई. हालांकि आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सलमान खान, जिन्हें आज भी प्रेम के किरदार के लिए इतना पसंद किया जाता है वो इसके लिए पहली पसंद नहीं थे.

सूरज बड़जात्या ने सबसे पहले आमिर खान को हम आपके हैं कौन में सलमान खान का किरदार ऑफर किया था, खास तौर पर उनके मासूम चेहरे की वजह से, आमिर खान ने इस किरदार को रिजेक्ट कर दिया क्योंकि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट अपीलिंग नहीं लगी. इसके बाद सूरज बड़जात्या ने सलमान खान से कॉन्टैक्ट किया.

सलमान खान इस खास समय में अपने करियर से जूझ रहे थे और आर्थिक तंगी का भी सामना कर रहे थे. सूरज बड़जात्या की फिल्म ने उन्हें इस मुश्किल से बाहर निकलने का बेहतरीन मौका दिया और इसलिए उन्होंने फिल्म के लिए हां कर दी. हम आपके हैं कौन इतनी सुपरहिट हुई कि इसने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया और सलमान खान के करियर को फिर से पटरी पर ला दिया. हम आपके हैं कौन भारत में 1 बिलियन (100 करोड़ रुपये) से ज़्यादा की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई. मुद्रास्फीति के हिसाब से देखें तो यह 1990 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है और साथ ही यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक है.

Featured Video Of The Day
Bihar election: IIP पार्टी के IP Gupta का दावा: अपने सिंबल Symbol पर लड़ेंगे, किसी से समझौता नहीं