आमिर खान गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ एक्स वाइफ रीना दत्ता के घर पहुंचे, साथ में बेटे जुनैद भी आए नजर

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आमिर और गौरी आमिर की पूर्व पत्नी रीना दत्ता के घर पर दिखाई दे रहे हैं. दोनों के साथ आमिर और रीना के बेटे जुनैद भी क्लिप में दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आमिर खान गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ एक्स वाइफ रीना दत्ता के घर पहुंचे
नई दिल्ली:

आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. आमिर ने पिछले महीने मीडिया के साथ प्री-बर्थडे मीट-एंड-ग्रीट सेशन के दौरान अपने रिश्ते का ऐलान किया था. अब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आमिर और गौरी आमिर की पूर्व पत्नी रीना दत्ता के घर पर दिखाई दे रहे हैं. दोनों के साथ आमिर और रीना के बेटे जुनैद भी क्लिप में दिखाई दे रहे हैं, वीडियो को  Filmygyan ने शेयर किया है. आमिर खान और रीना दत्ता ने 1986 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं - जुनैद और आइरा खान. रीना से अलग होने के बाद आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी की. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम आज़ाद है. आमिर और किरण 2021 में अलग हो गए.

आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट की बात करें तो इस कपल ने कुछ दिन पहले क्रिकेटर शिखर धवन और उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ एक खूबसूरत शाम बिताया. सोफी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक खुशनुमा तस्वीर शेयर करके फैंस को अपने गेट-टुगेदर की झलक दिखाई. फोटो में चारों कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे हैं. आमिर और गौरी ने अपने आउटफिट को कैज़ुअल रखा, जबकि सोफी ने स्टाइलिश ऑल-ब्लैक लुक चुना था. 

Advertisement

13 मार्च को आमिर खान ने गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाया और अपने रिश्ते के बारे में  जानकारी शेयर की. इवेंट के दौरान गौरी ने बताया कि वह अपने पार्टनर में क्या तलाश रही थीं और उन्होंने आमिर को क्यों चुना. उन्होंने कहा, "मुझे कोई ऐसा चाहिए था जो दयालु, सज्जन और देखभाल करने वाला हो." आमिर ने चुटीले अंदाज में जवाब दिया, "और इतना सब होने के बाद, तुमने मुझे ढूंढ़ लिया?"

Advertisement

काम की बात करें तो आमिर खान को आखिरी बार लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. वह अगली बार सितारे ज़मीन पर में दिखाई देंगे. यह फिल्म उनकी 2007 की हिट फ़िल्म तारे ज़मीन पर का सीक्वल है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
RCB vs DC: बेंगलुरु ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, Krunal Pandya ने खेली मैच जिताऊ पारी | IPL 2025