आमिर खान की 'रंग दे बसंती' के रिलीज के पूरे हुए 17 साल, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #17yearsofRDB

#17yearsofRDB: आमिर खान, सिद्धार्थ, आर माधवन, अतुल कुलकर्णी, सोहा अली खान, शरमन जोशी, कुणाल कपूर, वहीदा रहमान और ब्रिटिश अभिनेत्री एलिस पैटन की रंग दे बसंती ने आज 17 साल पूरे कर लिए हैं. सोशल मीडिया पर #17yearsofRDB ट्रेंड कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
आमिर खान की 'रंग दे बसंती' ने पूरे किए 17 साल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'रंग दे बसंती' 2006 में रिलीज़ हुई थी और इसने नए युग की देशभक्ति के रंग बिखेरे थे. 'रंग दे बसंती' एक जबरदस्त स्क्रिप्ट थी जिसने हमारे देश के देशभक्ति परिदृश्य में युवाओं के उत्साह और भावनाओं के साथ-साथ उनके प्रभाव को इंजेक्ट करके देशभक्ति के पारंपरिक चित्रण की फिर से कल्पना की थी. आज बॉक्स ऑफिस पर इसकी बड़ी सफलता के 17 साल पूरे हो गए हैं और इसलिए इसका जश्न मनाते हुए, फैन्स ने फिल्म को हैशटैग #17yearsofRDB के साथ ट्रेंड किया है.

Advertisement

Advertisement

फैन्स ने गणतंत्र दिवस और 'रंग दे बसंती' की रिलीज के 17 साल पूरे होने का जश्न मनाया. 2006 में रिलीज हुई, रंग दे बसंती का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया था. फिल्म में आमिर खान, सिद्धार्थ, आर माधवन, अतुल कुलकर्णी, सोहा अली खान, शरमन जोशी, कुणाल कपूर, वहीदा रहमान और ब्रिटिश अभिनेत्री एलिस पैटन हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: क्या है Anda Cell जिसमें रखा जाएगा मुंबई हमले का आंतकी तहव्वुर राणा?