लौट आई आमिर-हिरानी की सुपरहिट जोड़ी! दादा साहेब फाल्के पर बन रही सबसे बड़ी बायोपिक

3 इडियट्स और पीके जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की ऐतिहासिक कामयाबी के बाद आमिर और हिरानी तीसरी बार साथ आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फिर एक साथ लौट रहे आमिर खान और राजकुमार हिरानी
नई दिल्ली:

राजकुमार हिरानी का नाम आते ही दिमाग में एक ही बात आती है, 100% हिट्स देने वाला डायरेक्टर. वो ऐसे फिल्ममेकर हैं, जिनकी कहानियां लोगों के दिलों में उतरती हैं, और हर बार हंसी और इमोशन का परफेक्ट बैलेंस लेकर आती हैं. अब जब उन्होंने दादा साहेब फाल्के की बायोपिक बनाने का ऐलान किया है, तो उससे भी बड़ी बात ये है कि इसमें आमिर खान उनके साथ फिर से जुड़ने जा रहे हैं. 3 इडियट्स और पीके जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की ऐतिहासिक कामयाबी के बाद आमिर और हिरानी तीसरी बार साथ आ रहे हैं. इन दोनों फिल्मों को उनकी शानदार स्क्रिप्ट, गहराई से भरे इमोशंस और दमदार कहानी के लिए खूब सराहा गया था, जो इस जोड़ी की पहचान बन चुकी है. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में जब आमिर से पूछा गया कि क्या फाल्के की बायोपिक में भी ह्यूमर देखने को मिलेगा, तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि राजू और अभिजात (जोशी, राइटर) की कॉमेडी की तरफ एक खास रुचि है और मेरी भी. हम तीनों को ह्यूमर बहुत पसंद है, और मुझे लगता है कि यही वो जॉनर है जिसमें राजू सबसे ज्यादा कंफर्टेबल हैं: ड्रामा जिसमें ह्यूमर भी हो. तो ये फिल्म भी शायद उसी स्पेस में होगी".

इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 से शुरू होगी. आमिर खान सितारे जमीन पर की रिलीज के बाद सीधे इसकी तैयारी में लग जाएंगे. फिल्म की कहानी जिस पुराने जमाने पर बेस्ड है, उसे असली जैसा दिखाने के लिए लॉस एंजेलेस की एक वीएफएक्स कंपनी ने AI की मदद से सीन तैयार किए हैं. इस प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट पिछले चार साल से बन रही है. इसे राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी, हिंदुकुश भारद्वाज और अविष्कार भारद्वाज ने मिलकर लिखा है.

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Match: Sahibzada Farhan के Celebration पर मचा बवाल, PCB लेगा Action? | Syed Suhail
Topics mentioned in this article