सितारे जमीन पर को बॉयकॉट करने की उठी मांग तो आमिर खान ने कुछ यूं दिखाई देशभक्ति, लोग बोले- डैमेज कंट्रोल

सितारे जमीन पर की रिलीज से पहले आमिर खान को हाल ही में बॉयकॉट का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते उन्होंने बड़ा कदम उठाया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आमिर खान के सोशल मीडिया का लोगो तिरंगा में बदला गया
नई दिल्ली:

आमिर खान प्रोडक्शन्स ने हाल ही में अपनी डिस्पले फोटो सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपडेट की है. हाल ही में इंटरनेट यूजर्स ने नोटिस किया कि प्रोडक्शन हाउस के डिस्पले फोटो पर पहले उनका लोगो था. लेकिन अब फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज लगाया हुआ देखने को मिल रहा है. यह अपडेट आमिर खान के हाल ही में अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर की रिलीज से पहले देखने को मिला है. जहां लोगों ने ऑनलाइन बॉयकॉट करने की बात कही थी. 

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दो मुख्य कारणों से अन्य लोगों से यह फिल्म न देखने का आग्रह किया. पहला, ऑपरेशन सिंदूर, जो कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी समूहों को निशाना बनाकर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किया गया एक बड़ा हमला था, पर एक्टर की देरी से की गई प्रतिक्रिया, तथा दूसरा, उनकी तुर्की यात्रा का एक पुराना वीडियो, जो अब फिर से सामने आया है. इसके चलते ऐसा किया गया है. 

Aamir Khan productions updated their profile picture👀🤭
byu/WolfAffectionatefk inBollyBlindsNGossip

सोशल मीडिया पर जैसे ही फोटो बदली गई. एक स्क्रीनशॉट रेडिट पर शेयर किया गया, जिसमें लोगों ने कहा कि यह डैमेज कंट्रोल के लिए किया गया है. एक यूजर ने लिखा, एक यूजर ने लिखा, "हाहाहा, ऑनलाइन उनका बॉयकॉट किया जा रहा है, तो जाहिर है कि उन्होंने डैमेज कंट्रोल के लिए ऐसा किया है." दूसरे ने कहा, "बेकार में डैमेज कंट्रोल कर रहे हैं." हालांकि आमिर खान अकेले ऐसे नहीं हैं, जिन्होंने तिरंगा लगाया है. एक्टर अक्षय कुमार ने भी अपने प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा लगाया है. 

Advertisement

गौरतलब है कि आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा, "ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को सलाम. हमारे सशस्त्र बलों के साहस, बहादुरी और हमारे राष्ट्र की सुरक्षा के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए उनका हार्दिक आभार. माननीय प्रधानमंत्री को उनके नेतृत्व और दृढ़ संकल्प के लिए धन्यवाद. जय हिंद." कई यूजर्स ने इस मामले पर काफी समय तक चुप्पी पर सवाल उठाए और उनके पोस्ट के समय की आलोचना की थी. 

Advertisement

बता दें, सितारे जमीन पर 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसका हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra: बारिश में बहती फसल और बेबस किसान, कृषि मंत्री Shivraj Singh Chouhan ने किया मदद का वादा