आमिर खान ने क्रिकेट खेलते हुए कर दिया ऐलान, बोले- 28 अप्रैल को मैं तुम्हें कहानी सुनाने वाला हूं

आमिर खान ने पहले मारा जोरदार शॉट, फिर बोले- 28 अप्रैल को मैं तुम्हें कहानी सुनाने वाला हूं, इसके बाद से फैन्स सोच रहे हैं कि आमिर खान क्या नया धमाका करने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आमिर खान ने किया नया ऐलान
नई दिल्ली:

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने आज अपने प्रशंसकों को एक वीडियो से हैरान कर दिया, जिसमें सुपरस्टार ने रिवील किया कि वो कैसे 28 अप्रैल को सबके साथ एक स्पेशल 'कहानी' साझा करेंगे. आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में उन्हें अपने बैटिंग स्किल्स का प्रदर्शन करते देखा जा सकता है, जिसके बारे में हम लगान के समय से जानते हैं. वीडियो में आमिर 28 अप्रैल को एक कहानी सुनाने का वादा करते हैं. कहानी सुनाने के उनके उत्साह को देखते हुए, उनके आस-पास के खिलाड़ी जोर से 'हां' कहते हैं!

वैसे फैक्ट यह है कि आमिर खान शायद ही कभी लोगों की नज़रों में आते हैं, तो ऐसे में  उनके प्रशंसकों और फिल्म प्रेमियों की उत्सुकता और भी अधिक बढ़ जाती है. हालांकि 'कहानी' क्या हो सकती है, इसके बारे में कई थ्योरी सुर्खिया बटोर रही हैं. एक बेहद प्राइवेट शख्स के रूप में पहचाने जाने वाले, सुपरस्टार के हालिया वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, दरअसल, सभी 28 अप्रैल को इस रहस्य को जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, आमिर खान दर्शकों के लिए मच अवेटेड 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना कपूर खान के साथ एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं, जिसे अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित किया गया है. फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प का ऑफिशल रीमेक है, और आमिर खान के इस किरदार को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है.

ये VIDEO भी देखें : .......

Featured Video Of The Day
Sriram Krishnan News: कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिन्‍हें Donald Trump ने सौंपी AI की कमान | America