लाल सिंह चड्ढा के बाद सितारे जमीन पर करने को तैयार नहीं थे आमिर खान, डायरेक्टर ने बताया क्या हुआ था पंचगनी की उस रात

लाल सिंह चड्ढा के बाद आमिर खान को सितारे जमीन पर ऑफर हुई, लेकिन उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया था. फिर डायरेक्टर पहुंचे पंचगनी, हुआ कुछ ऐसा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
EXCULSIVE: आमिर खान ने सितारे जमीन पर करने से कर दिया था इनकार
नई दिल्ली:

शुभ मंगल सावधान जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर आर एस प्रसन्ना अब सुपरस्टार आमिर खान और जेनेलिया देशमुख को लेकर 'सितारे जमीन पर' लेकर आए हैं. स्पेशल किड्स को लेकर बनी ये फिल्म समाज को एक बेहद महत्वपूर्ण संदेश देती है. फिल्म 20 जून को रिलीज होने जा रही है. 'सितारे जमीन पर' के डायरेक्टर एस प्रसन्ना से एनडीटीवी ने खास बातचीत की. इस दौरान प्रसन्ना ने आमिर खान के साथ बिताए कुछ बेहतरीन पलों के बारे में खुलकर बताया. ये भी बताया कि लाल सिंह चड्ढा के नहीं चलने से इमोशनल हुए आमिर खान सितारे जमीन पर करने को तैयार नहीं थे.

एनडीटीवी से बातचीत में सितारे जमीन पर के डायरेक्टर आर.एस. प्रसन्ना ने बताया कि आमिर खान के साथ उन्होंने एक खास वक्त बिताया और उसका हर पल काफी यादगार था. उन्होंने कहा कि सितारे जमीं पर साइन होने से पहले वो एक बार आमिर खान से मिलने गए थे. ये वो दौर था जब आमिर खान लाल सिंह चड्ढा के नहीं चलने से काफी इमोशनल महसूस कर रहे थे.वे सितारे जमीन पर करने को भी तैयार नहीं थे. अपने ब्रेक के दौरान आमिर खान पंचगनी में टाइम बिता रहे थे. इसी दौरान वो भी आमिर खान के साथ थे. प्रसन्ना ने बताया कि पंचगनी में बोन फायर के बीच बातचीत करते करते रात हो गई और सभी लोग होटल चले गए. पूरी रात हम लोग बात करते रहे, सिनेमा, प्रोडक्शन सब चीजों के बारे में. रात में मेरे साथ राइटर दिव्य निधि शर्मा और केवल आमिर सर बचे थे. हम पूरी रात बात करते रहे और फिर सुबह हमने उगता सूरज देखा. ये वक्त मेरे लिए काफी खास था क्योंकि इस दौरान मैंने आमिर खान के साथ एक स्पेशल टाइम बिताया और ये मैं कभी नहीं भूल सकता.

बता दें कि इस फिल्म को आमिर खान के ही प्रोडक्शन हाउस ने बनाया है. ये फिल्म आमिर खान की सुपरहिट फिल्म तारे जमीन की तरह ही बच्चों की जिंदगी से जुड़ी है. इस फिल्म में आमिर खान ऑटिज्म से जूझ रहे बच्चों की टीम को लीड करते हैं. आमिर खान को न चाहते हुए भी ऑटिज्म पीड़ित बच्चों की टीम का नेतृत्व करना पड़ता है और फिर धीरे धीरे वो उन बच्चों की लाइफ में घुल मिल जाते हैं. फिल्म में लाइट कॉमेडी है जिसके जरिए समाज को बेहद अच्छा संदेश दिया गया है. 

सितारे जमीन परक डायरेक्टर आर.एस. प्रसन्ना इंटरव्यू

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence मुस्लिम वोटबैंक के पीछे कौन? | Syed Suhail | Bharat KI Baat Batata Hoon