जब ज्वाला गुट्टा ने छोड़ दी थी मां बनने की उम्मीद, तब ऐसे की आमिर खान ने मदद, बोले- सबकुछ छोड़कर मुंबई पहुंचों...

आमिर खान इस महीने की शुरुआत में एक्टर और निर्माता विष्णु विशाल और बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा की बेटी का नामकरण करने हैदराबाद गए थे. समारोह की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करने के बाद विष्णु विशाल ने बताया कि कैसे सुपरस्टार ने उन्हें माता-पिता बनने में मदद की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आमिर खान ने ज्वाला गुट्टा की बेटी का किया नामकरण
नई दिल्ली:

आमिर खान इस महीने की शुरुआत में एक्टर और निर्माता विष्णु विशाल और बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा की बेटी का नामकरण करने हैदराबाद गए थे. समारोह की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करने के बाद विष्णु विशाल ने बताया कि कैसे सुपरस्टार ने उन्हें माता-पिता बनने में मदद की और कैसे उन्होंने सुनिश्चित किया कि उनकी नवजात बेटी का नाम आमिर ही रखें.गल्टा प्लस के साथ हाल ही में एक बातचीत में विष्णु विशाल ने बताया कि ज्वाला ने मां बनने की उम्मीद लगभग छोड़ ही दी थी क्योंकि वह पिछले दो सालों से अपने आईवीएफ उपचारों से जूझ रही थीं..

इस बारे में जानने के बाद आमिर ने ज्वाला और उनके परिवार की 10 महीने तक अपने मुंबई स्थित आवास पर रखा. ज्वाला और मैं लगभग दो साल से बच्चा पैदा करने की कोशिश कर रहे थे. चूंकि वह 41 साल की हैं, इसलिए यह संभव नहीं हो पा रहा था. इसलिए हमें बहुत सारे आईवीएफ उपचार करवाने पड़े.  5-6 असफलता के बाद ज्वाला ने लगभग हार मान ली थी. उस समय आमिर सर आसपास थे, और जब मैंने उन्हें यह बात बताई, तो उन्होंने कहा, 'सब कुछ छोड़ो और मुंबई आ जाओ.' वे हमें वहां एक डॉक्टर के पास ले गए और 10 महीनों तक उन्होंने ज्वाला को अपने घर पर अपने परिवार के साथ रखा. जब भी मैं उनके पास आता-जाता था, वे हमारे साथ परिवार जैसा व्यवहार करते थे. उन्होंने हमारे लिए जो किया है, वह एक आशीर्वाद है." 

"आखिरकार, ज्वाला प्रेग्नेंट हो गईं और जब हमें पता चला, उसी समय मैंने आमिर सर से कहा कि वे बच्चे का नाम रखेंगे. अगर वे न होते, तो हमें मीरा नहीं मिलती. यही कारण है कि समारोह के दौरान बोलते समय ज्वाला रो रही थीं." विष्णु ने बताया कि क्यों आमिर को उनकी बेटी का नामकरण करने के लिए बुलाया गया था. आमिर और विष्णु विशाल की दोस्ती 2023 से चली आ रही है, जब वे दोनों चक्रवात प्रभावित तमिलनाडु में फंस गए थे. बाद में, उन्हें करापक्कम में अग्निशमन और बचाव विभाग ने एक नाव से बचाया था.इसी इंटरव्यू के दौरान, विष्णु विशाल ने यह भी बताया कि जब आमिर खान की मां को कैंसर का पता चला था, तब उनकी टीम दो महीने तक उनके घर पर रही थी.

विष्णु विशाल ने अपनी चौथी शादी की सालगिरह 22 अप्रैल को मनाई और बच्चे के आगमन का ऐलान किया. उन्होंने अपने नवजात शिशु के हाथों की एक फोटो शेयर की. एक अन्य तस्वीर में, उनका बड़ा बेटा अपनी बहन से मिलने जाता हुआ दिखाई दे रहा है. तस्वीरें शेयर करते हुए विष्णु विशाल ने लिखा, "हमें एक नन्ही परी का आशीर्वाद मिला है... आर्यन अब एक बड़ा भाई है... आज हमारी शादी की चौथी सालगिरह है... उसी दिन हम ईश्वर की ओर से इस उपहार का स्वागत करते हैं... आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की आवश्यकता है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: पहाड़ टू मैदान...बाढ़-बारिश से परेशान | Monsoon 2025 | Rain | Flood