आमिर खान ने दुनिया से छिपाकर रखा था गौरी से रिश्ता, सिर्फ इन 7 लोगों से की थी मिस्टर परफेक्शनिस्ट की गर्लफ्रेंड ने मुलाकात

आमिर खान पिछले कुछ समय से गौरी को डेट कर रहे थे. यह रिश्ता उन्होंने दुनिया से छुपा कर रखा था. लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने बेहद करीबी कुछ लोगों से गौरी को मिलवाया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आमिर ने छुपाकर रखा था गौरी से रिश्ता
नई दिल्ली:

Aamir Khan Gauri Spratt Love Story: आमिर खान इस महीने अपने जन्मदिन पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया. इस खास मौके पर एक्टर ने अपनी 25 साल पुरानी दोस्त गौरी के बारे में भी बात की. उन्होंने प्रेस मीट के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी को मीडिया से मिलवाया. उन्होंने कहा, 'गौरी और मैं 25 साल पहले मिले थे और अब हम पार्टनर हैं. हम एक-दूसरे के लिए काफी सीरियस हैं. हम डेढ़ साल से साथ हैं. आमिर खान पिछले कुछ समय से गौरी को डेट कर रहे थे. यह रिश्ता उन्होंने दुनिया से छुपा कर रखा था. लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने बेहद करीबी कुछ लोगों से गौरी को मिलवाया था. शाहरुख खान और सलमान खान से भी उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड का परिचय कराया. वहीं इससे पहले उन्होंने परिवार के कुछ सदस्यों को भी गौरी से मिलवाया था.  

आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड गौरी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो वायरल हो रही है.  आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रेट पहले से शादीशुदा हैं. दोनों की दोस्ती 25 साल पुरानी है. खबरों की मानें तो गौरी का एक 6 साल का बेटा भी है. आमिर खान और गौरी शादी करेंगे या नहीं... यह अभी पता नहीं है.

आमिर खान की मां जीनत हुसैन मिल चुकी हैं गौरी से 
आमिर खान अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी को मां जीनत हुसैन से मिलवा चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक फैमिली फंक्शन में आमिर खान की मां ने गौरी से मिली और उनके साथ समय बिताया. उन्हें गौरी पसंद आईं.

Advertisement

आमिर खान की बहन फरहत और गौरी की बनती है
खबरों की मानें तो आमिर खान की बहन फरहत भी भाई की नई गर्लफ्रेंड गौरी से मिल चुकी है. यही नहीं दोनों के बीच दोस्ती भी है. एक फैमिली फंक्शन के दौरान दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखी गई. 

Advertisement

आमिर खान की बहन निखत और भांजी से भी खूब बनती है गौरी की  
फरहत के साथ-साथ गौरी के रिश्ते आमिर खान की दूसरी बहन निखत से भी अच्छे हैं. साथ ही उनकी बेटी यानी आमिर की भांजी से भी गौरी की खूब बनती है. 

Advertisement

आइरा खान और जुनैद खान भी मिले हैं गौरी से 
आमिर खान ने अपनी प्रेस मीट में खुलासा किया है कि उनके बच्चे भी गौरी से मिल चुके हैं. उन्होंने गौरी को काफी पसंद किया हैं. उनके बच्चे उनकी खुशी में खुश हैं. 

Advertisement

दोस्त सलमान और शाहरुख भी मिले गौरी से 
सलमान खान ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर करीबी दोस्तों सलमान और शाहरुख से गौरी की मुलाकात कराई. 
 

Featured Video Of The Day
Donald Trump in Saudi Arabia: सऊदी अरब पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप ने की 142 अरब डॉलर की हथियार डील