जावेद अख्तर की 80वीं बर्थडे पार्टी में पहुंचे आमिर, उर्मिला, कुछ इस अंदाज में दिखे अमिताभ और जया बच्चन

दिग्गज गीतकार-लेखक जावेद अख्तर का 80वां जन्मदिन का जश्न खास अंदाज में मनाया गया. सितारों से सजी पार्टी में आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर समेत कई सितारों ने शिरकत की और उन्हें शुभकामनाएं दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिग्गज गीतकार-लेखक जावेद अख्तर का 80वां जन्मदिन का जश्न खास अंदाज में मनाया गया. सितारों से सजी पार्टी में आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर समेत कई सितारों ने शिरकत की और उन्हें शुभकामनाएं दी. उर्मिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर झलक दिखाई है. अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें जावेद अख्तर के साथ पोज देती नजर आईं. एक दूसरी तस्वीर में भी उर्मिला, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ कैमरे के सामने मुस्कुराती हुई पोज देती नजर आईं.

तस्वीरों के साथ उर्मिला मातोंडकर ने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें आमिर खान, फरहान अख्तर, जोया अख्तर, शंकर महादेवन समेत फिल्म जगत के अन्य सितारे दिग्गज गीतकार के लिए ‘हैप्पी बर्थडे' गाते नजर आए. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करते हुए उर्मिला मातोंडकर ने लिखा, "यह एक बेहतरीन दिन था, हमारे इंडस्ट्री की कुछ बेहतरीन प्रतिभाओं के साथ प्यार, हंसी, स्नेह, प्रशंसा और बेहतरीन सौहार्द से भरी दोपहर थी, क्योंकि हम सभी के लिए बहुत ही खास व्यक्ति का जन्मदिन था. असल में वह "जादू" हैं, क्योंकि पूरा देश दशकों से उनके शब्दों से मंत्रमुग्ध रहा है. जावेद अख्तर इन शानदार पलों के लिए डियर शबाना आजमी का शुक्रिया, जिन्होंने वास्तव में मेरे जीवन को शानदार किया है."

फिल्म निर्माता-निर्देशक फराह खान ने एक वीडियो शेयर कर जावेद अख्तर को जन्मदिन की शुभकामना दी थी. वीडियो में फराह के साथ गीतकार शाहरुख खान-जूही चावला स्टारर 'डुप्लीकेट' के गाने 'मेरे महबूब मेरे सनम' पर डांस करते नजर आए. फराह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, "किसी भी कमरे में सबसे कम उम्र के लड़के को 80वें जन्मदिन की शुभकामनाएं".

उन्होंने आगे लिखा, ''जावेद अख्तर निश्चित रूप से शबाना आजमी से बेहतर डांस करते हैं". शेयर किए गए वीडियो में खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिली. वीडियो में शबाना और जावेद 1998 में रिलीज हुई शाहरुख खान और जूही चावला स्टारर फिल्म 'डुप्लीकेट' के गाने 'मेरे महबूब मेरे सनम' पर डांस करते नजर आए. इस दौरान दोनों ने गाने के हुक स्टेप को भी फॉलो किया.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Press Conference: पत्नी Jyoti Singh से विवाद के बीच पवन सिंह की सफाई | Bihar Elections