'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता के बाद ब्रेक पर जा रहे हैं आमिर खान, दो महीने तक रहेंगे अमेरिका में

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. आमिर खान को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. वह काफी समय से इस फिल्म की प्रमोशन में लगे हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता के बाद ब्रेक पर जा रहे हैं आमिर खान
नई दिल्ली:

आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. आमिर खान को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. वह काफी समय से इस फिल्म की प्रमोशन में लगे हुए थे. आमिर की हर फिल्म को अलग हट कर होती है. इस फिल्म पर भी उन्होंने काफी मेहनत किया था, लेकिन उनकी फिल्म को बायकॉट किया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर इस फिल्म का विरोध किया और ऐसे में फिल्म का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. 

माना जा रहा था कि आमिर अब अपनी अगली फिल्म पर काम करेंगे, लेकिन हालिया रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान ने अमेरिका की दो महीने की यात्रा की योजना बनाई है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर ने पिछले तीन साल से अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' पर काम कर रहे थे. 

अब एक्टर ने अपने अगली प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले कुछ समय निकालना चाहते हैं. 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर फैंस के रिएक्शन दिल दहला देने वाला है. एक्टर अगले कुछ हफ्ते छुट्टी पर जाना चाहते हैं और विदेशों में फिल्म की रिलीज को लेकर योजनाओं पर बात करना चाहते हैं. अक्टूबर के अंत तक वह वह स्पोर्ट्स ड्रामा की शूटिंग में लग जाएंगे. 
 

ऋतिक रोशन जुहू में PVR के बाहर नजर आए

Featured Video Of The Day
Tibet Earthquake:1 बड़े झटके के बाद 40 से ज्यादा छोटे झटकों से दहली तिब्बत की धरती, 126 की मौत |Nepal