एक भाई की दस फिल्में कमा चुकी हैं 5000 करोड़, दूसरा भाई अब गुमनाम एक्टर, थियेटर में नहीं चली एक भी फिल्म

आज हम आपको बॉलीवुड की एक ब्रदर जोड़ी यानी की भाइयों की एक जोड़ी से मिलवाने जा रहे हैं. नहीं नहीं ये सनी देओल और बॉबी देओल नहीं हैं. इन दो भाइयों में एक तो आज एक बड़ा स्टार कहलाता है लेकिन दूसरा फिल्मों में नाम नहीं कमा पाया और आज शायद लोग ये नाम भी भूल ही चुके हों.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भाई-भाई के करियर में जमीन आसमान का अंतर
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो इसके साथ नेपो किड्स की बात होती है. फिल्मी खानदानों की बात होती है, बाप-बेटों की जोड़ी की बात होती है, फिल्मी सिस्टर्स की बात होती है, सुपरस्टार मां और बेटी की भी बात होती है. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की एक ब्रदर जोड़ी यानी की भाइयों की एक जोड़ी से मिलवाने जा रहे हैं. नहीं नहीं ये सनी देओल और बॉबी देओल नहीं हैं. इन दो भाइयों में एक तो आज एक बड़ा स्टार कहलाता है लेकिन दूसरा फिल्मों में नाम नहीं कमा पाया और आज शायद लोग ये नाम भी भूल ही चुके हों.

कौन हैं ये भाई जिनके करियर में है जमीन आसमान का अंतर?

चलिए अपनी स्टोरी आसमान से ही शुरू करते हैं. आसमान में होते हैं तारे और इनमें से एक भाई तारे शब्द का इस्तेमाल कर दो शानदार फिल्में दे चुका है. एक तो फिलहाल थियेटर्स में चल रही है और 5 दिन में 100 करोड़ की कमाई कर भी चुकी है. आप समझ ही गए होंगे हम आमिर खान और उनके भाई फैसल खान की बात कर रहे हैं. जी हां आमिर के भाई फैसल आज फिल्मी दुनिया से काफी दूर हैं. इसके उलट आमिर फिल्में बना भी रहे हैं और एक्टिंग में भी वापसी कर चुके हैं.

आमिर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रही हैं हिट

आमिर की उन फिल्मों की बात करें जिन्होंने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े तो लिस्ट में 10 फिल्में शामिल होती हैं जो दिखाती हैं कि आमिर ने कमाई के मामले में ज्यादा मंदी नहीं देखी. वर्ल्डवाइड कलेक्शन को जोड़कर देखा जाए तो दंगल ने 2,070.3 करोड़, पीके ने 972 करोड़, धूम-3 ने 558 करोड़, 3 ईडियट्स ने 460 करोड़, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने 327.51 करोड़, गजनी ने 194.1 करोड़, तारे जमीन पर ने 98.5 करोड़, लाल सिंह चड्ढा ने 133.5 करोड़, रंग दे बसंती ने 96.9 करोड़ और फना ने 102.86 करोड़ कमाए थे. इन 10 फिल्मों का टोटल 4,833.37 करोड़ होता है.

Advertisement

फिल्मों में कामयाब नहीं हो पाए फैसल खान

फैसल की बात करें तो उन्होंने आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक में विलेन के एक छोटे से रोल से शुरुआत की. इसके बाद मधहोश(1994) में नजर आए वो फिल्म फ्लॉप रही. पांच साल के ब्रेक के बाद साल 2000 में मेला से कमबैक किया लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. फैसल ने बीग्रेड फिल्मों में भी काम किया. टीवी इंडस्ट्री में भी हाथ आजमाया और फिल्म मेकिंग में भी लेकिन उन्हें कहीं सफलता नहीं मिली.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Udaipur Files | Delhi-NCR Earthquake | Bihar SIR | Himachal Landslide | PM Modi