गर्लफ्रेंड गौरी को परफेक्शनिस्ट नहीं लगते आमिर खान, बोलीं- उनमें सुधार की जरूरत है

आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म सितारे जमीन पर की सक्सेस इंजॉय कर रहे हैं. इसी दौरान मीडिया से बातचीत में गौरी स्प्रैट और आमिर खान ने खुल कर कई विषय पर बातें कीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आमिर खान और गौरी स्प्रैट
नई दिल्ली:

हाल ही में एक इंटरव्यू में फैन इंटरेक्शन सेगमेंट के दौरान आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट भी उनके साथ शामिल हुईं और उनकी मजेदार कमेंट ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. आमिर ने बताया कि गौरी ने उनकी कुछ ही फिल्में देखी हैं, लेकिन उन्होंने यह कहकर सबको हंसा दिया कि उनकी एक्टिंग में अभी भी "सुधार की गुंजाइश" है. यह मजेदार बातचीत अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. यह पल इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू आमिर के इंटरव्यू के दौरान सामने आया, जहां होस्ट ने गौरी को आमिर से एक सवाल पूछने के लिए बुलाया. आमिर ने कहा, "मेरी फिल्मों में बहुत कम देखी हैं इन्होंने". 

जब गौरी पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि आमिर एक अच्छे एक्टर हैं, तो गौरी ने जवाब दिया, "सुधार की गुंजाइश तो हमेशा होती है". ये बात सुन सभी हंस पड़े. आमिर हंसे और सहमति जताते हुए कहा, "मैं उनकी बात से सहमत हूं".

गौरी ने आगे बताया कि करीबी दोस्त बनने से पहले उन्होंने आमिर की कुछ फिल्में देखी थीं, जिसमें उन्होंने 'लगान', 'दिल चाहता है' और '3 इडियट्स' का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "लेकिन उसके बाद, मैंने कोशिश की और कुछ और फिल्में देखीं. मैंने 'गजनी', 'दंगल', 'लाल सिंह चड्ढा' देखी है. मैंने अभी तक उनकी सभी फिल्में नहीं देखी हैं".

उन्होंने आमिर की पुरानी फिल्मों में से एक की तारीफ करते हुए कहा, "उनकी कुछ पुरानी फिल्मों में मुझे वास्तव में उनका काम पसंद आया, 'अकेले हम अकेले तुम', मैंने वह देखी और मुझे उनकी एक्टिंग बहुत पसंद आई."

इस साल की शुरुआत में अपने 60वें जन्मदिन पर आमिर ने पब्लिकली गौरी को अपनी गर्लफ्रेंड के तौर पर मिलवाया. दोनों की पहली मुलाकात 20 साल पहले हुई थी, लेकिन हाल ही में फिर से जुड़ गए. अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए, आमिर ने कहा था कि वह किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में थे जो उन्हें शांति दे सके और तभी वे एक साथ आए.

आमिर ने पहले रीना दत्ता और बाद में फिल्म मेकर किरण राव से शादी की थी. रीना के साथ उनके दो बच्चे, जुनैद और आइरा और किरण के साथ एक बेटा आजाद है. आमिर अपनी दोनों एक्स वाइफ के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में शराब दुकान पर नकाबपोश बदमाशों का खौफनाक हमला, Salesman पर चाकू से हमले का CCTV VIDEO