Aamir Khan Gauri Spratt love Story: आमिर खान को क्यों हुआ गौरी स्प्रैट से प्यार? बोले- मुझे शांति की तलाश थी और...

आमिर खान की लव लाइफ इन दिनों सुर्खियों में है. 13 मार्च को जब से उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को अपने प्री-बर्थडे मीट एंड ग्रीट में मीडिया से मिलवाया हैं, तब से वह चर्चा में आ गए हैं.  गौरी जो मूल रूप से बेंगलुरु की रहने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आमिर खान ने बताया क्यों गौरी से हुआ प्यार
नई दिल्ली:

Aamir Khan Girlfriend Gauri Spratt love Story: आमिर खान की लव लाइफ इन दिनों सुर्खियों में है. 13 मार्च को जब से उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को अपने प्री-बर्थडे मीट एंड ग्रीट में मीडिया से मिलवाया हैं, तब से वह चर्चा में आ गए हैं.  गौरी जो मूल रूप से बेंगलुरु की रहने वाली हैं, फिलहाल आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर रही हैं. वह बॉलीवुड फिल्मों की शौकीन नहीं हैं और उन्होंने आमिर की सिर्फ दो फिल्में देखी हैं. मीडिया से मुलाकात के दौरान गौरी ने बताया कि वह अपने पार्टनर में क्या चाहती हैं और उन्होंने आमिर को क्यों चुना, उन्होंने कहा, "मैं ऐसा व्यक्ति चाहती थी जो काइंड, जेन्टल और परवाह करने वाला हो." आमिर ने चुटीले अंदाज में जवाब दिया, "और इन सबके बाद, तुम्हें मैं मिल गया?" 

आमिर गौरी को 25 सालों से जानते हैं, हालांकि वे एक-दूसरे के संपर्क में नहीं थे. सिर्फ दो साल पहले वो फिर से मिले और प्यार में पड़ गए.  आमिर ने बताया, "मैं किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में था जिसके साथ मैं शांत रह सकूं, जो मुझे शांति दे. और वह गौरी थी." गौरी, जिनका इंडस्ट्री से कोई खास जुड़ाव नहीं है.आमिर की ज्यादातर फिल्में नहीं देखी हैं. आमिर ने बताया, "वह बैंगलोर में पली-बढ़ी है और उसे अलग-अलग तरह की फिल्मों और कलाओं से लगाव है. इसलिए वह हिंदी फिल्में नहीं देखती. उसने शायद मेरा काम भी ज़्यादा नहीं देखा है." गौरी ने कहा कि सालों पहले उसने दिल चाहता है और लगान देखी है. 

जब पूछा गया कि क्या फिल्मों से गौरी की दूरी ने उनके रिश्ते को बनाए रखा है, तो आमिर ने जवाब दिया, "वह मुझे सुपरस्टार नहीं बल्कि एक पार्टनर के तौर पर देखती है." हालांकि, आमिर चाहते थे कि वह तारे ज़मीन पर देखें. लिंक्डइन प्रोफ़ाइल के अनुसार, गौरी ने ब्लू माउंटेन स्कूल से पढ़ाई की और 2004 में लंदन के यूनिवर्सिटी ऑफ़ आर्ट्स से FDA स्टाइलिंग और फ़ोटोग्राफ़ी का फ़ैशन कोर्स किया. प्रोफ़ाइल के अनुसार, वह वर्तमान में मुंबई में एक BBlunt सैलून भी चला रही है. रिपोर्ट के अनुसार, उनका एक छह साल का बच्चा भी है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi-Christopher Luxon की द्विपक्षीय वार्ता में भारत-न्यूजीलैंड के बीच क्या अहम करार हुए ?