इस हॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह दिखती हैं आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी, साथ में देखा तो पक्का हो जाएंगे कंफ्यूज

आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने मीडिया से अपनी गर्लफ्रेंड को मिलवाया है. उनकी शक्ल हॉलीवुड एक्ट्रेस से मिलती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस हॉलीवुड एक्ट्रेस तरह दिखती हैं आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. आमिर खान का कुछ सालों पहले ही किरण राव से तलाक हुआ है. जिसके बाद दोबारा उनकी लाइफ में प्यार की एंट्री हो चुकी है. उन्होंने मीडिया से भी अपनी लाइफ की गौरी को मिलवा दिया है. आमिर खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए गौरी को उनसे मिलवाया था. जिसके बाद से गौरी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. गौरी की शक्ल इस हॉलीवुड एक्ट्रेस से मिल रही है. जिसे देखकर हर कोई चौंक रहा है.

इस हॉलीवुड एक्ट्रेस से मिलती है शक्ल

गौरी स्प्रैट बेंगलुरु की रहने वाली हैं. जब से आमिर ने गौरी को मीडिया से मिलवाया है उसके बाद से उनकी फोटोज हर जगह वायरल हो रही हैं. गौरी को देखने के बाद सभी को हॉलीवुड एक्ट्रेस कैटी होम्स की याद आ रही है. कैटी और गौरी की फोटोज मिलती नजर आ रही हैं. दोनों की साथ में फोटोज देखकर फैंस बहुत कंफ्यूज हो रहे हैं. वो फोटोज पर ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं.

Advertisement

फैंस हुए कंफ्यूज
एक यूजर ने लिखा- अरे ये तो डिट्टो सेम हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- आमिर खान की च्वाइस बहुत बढ़िया है. दोनों की फोटोज देखकर हर कोई तारीफ ही कर रहा है. आमिर खान की च्वाइस की भी खूब तारीफ हो रही है.

Advertisement

आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर गौरी को मीडिया से मिलवाया था. उन्होंने बताया कि वो पिछले डेढ़ साल से गौरी को डेट कर रहे हैं. दोनों सीरियस रिलेशनशिप में हैं. गौरी का 6 साल का बेटा भी है. वो अब आमिर खान के साथ उनके प्रोडक्शन हाउस में काम करती हैं. साथ ही आमिर ने बताया कि गौरी उन्हें सुपरस्टार नहीं मानती हैं. वो अलग-अलग तरह की फिल्में देखती हैं. वो हिंदी फिल्में नहीं देखती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
dragoncrewvssoyuz_149051Sunita Williams Earth Return: SpaceX को लग रहे 17 Hrs! Russia Soyuz को क्यों लगते हैं सिर्फ 3.5 Hrs?