आमिर खान को बोरिंग लगी थी शाहरुख खान की ये फिल्म, रिलीज के 21 साल बाद भी आज तक नहीं देखी

आमिर खान ने बताया कि डायरेक्टर ने लगान की शूटिंग के दौरान उन्हें यह स्क्रिप्ट सुनाई थी लेकिन मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने कहानी सुनते ही इंकार कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आमिर खान को नहीं पसंद आई थी शाहरुख की फिल्म की कहानी
Social Media
नई दिल्ली:

आमिर खान ने डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के साथ लगान में काम किया, जो क्रिटिकली और बिजनेस के लिहाज से अच्छी फिल्म मानी गई. फिल्म ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में ऑस्कर नॉमिनेशन भी पाया था. उस समय आशुतोष, आमिर के साथ अपनी अगली फिल्म बनाने की प्लानिंग भी बना रहे थे और उन्होंने उन्हें स्वदेस की कहानी सुनाई. जूम के साथ एक इंटरव्यू में आमिर ने शेयर किया कि उन्होंने फिल्म करने से इनकार क्यों किया और खुलासा किया कि उन्होंने अभी भी इसे नहीं देखा है. 

आमिर ने बताया कि उन्होंने स्वदेस में काम करने से क्यों मना कर दिया. उन्होंने कहा, "मुझे यह बहुत उबाऊ लगी! मैंने यह बात आशु से तब कही थी जब उन्होंने मुझे पूरी कहानी सुनाई थी. वास्तव में मैं आपको बताता हूं; आशु ने मुझे लगान बनाते समय कहानी सुनाई थी. तब इसका नाम कावेरी अम्मा था. उन्होंने मुझे यही बताया." कावेरी अम्मा फिल्म में मोहन भार्गव को पाल-पोसकर बड़ा करने वाली मां का नाम था. इसे बाद में स्वदेस नाम दिया गया. 

'मैंने अब तक देखी नहीं है स्वदेश'

आमिर ने आगे कहा, "यह तीन घंटे लंबी कहानी थी. जब उन्होंने मुझसे पूछा कि मुझे यह कैसी लगी तो मैंने कहा कि मैं आपको पहले अपनी पहला रिएक्शन बताना चाहता हूं. मैंने कहा, 'मैं बोर हो गया हूं. यह रिएक्शन सुनना आपके लिए बहुत जरूरी है. क्या तेरा विचार कितना भी नेक है और जो तू कहना चाह रहा है वह बहुत ही सही चीज है और बहुत जरूरी भी है, लेकिन इतना बोरिंग है." तरीके से कहेगा तो मुझे मजा नहीं आएगा. बाकी का मुझे पता नहीं है लेकिन मैं बोर हो गया हूं. दरअसल मैंने अब तक फिल्म नहीं देखी है स्वदेस.”

स्वदेश को कई लोग शाहरुख के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस मानते हैं. इस फिल्म ने दो राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते. फैन आमिर को अगली बार सितारे जमीन पर में देखेंगे. आरएस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म स्पेनिश फिल्म कैंपियोन्स की रीमेक है.यह 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
Umar Mohammad की नापाक साजिश का पूरा कच्चा चिट्ठा! Delhi Lal Qila Blast की Inside Story | Top News